पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में BSF का जवान शहीद

Published on: 10 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
जम्मू के आर.एस. पुरा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी के दौरान बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज़ ने देश की सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया. उनकी शहादत को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पूरे राष्ट्र ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है.
सर्वोच्च बलिदान को सलाम
10 मई 2025 को, मोहम्मद इम्तेयाज़ बीएसएफ की एक सीमा चौकी का नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए सबसे आगे रहकर मोर्चा संभाला. बीएसएफ के आधिकारिक बयान में कहा गया, “हम बीएसएफ #Braveheart सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज़ के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 10 मई 2025 को जम्मू जिले के आर.एस. पुरा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी के दौरान राष्ट्र की सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए.”
BSF ने दी श्रद्धांजलि
बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) और सभी रैंकों ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. बीएसएफ ने कहा कि मोहम्मद इम्तेयाज़ की शहादत देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी. उनकी वीरता और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा.
श्रद्धांजलि समारोह
शहीद मोहम्मद इम्तेयाज़ को पूर्ण सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देने के लिए एक माल्यार्पण समारोह का आयोजन कल, 11 मई 2025 को फ्रंटियर मुख्यालय, जम्मू (पलौरा) में किया जाएगा. इस समारोह में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और जवान उनके बलिदान को सम्मान देंगे. मोहम्मद इम्तेयाज़ की शहादत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत के वीर सपूत देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उनका बलिदान हर भारतीय के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक है.