नगरोटा में आतंकी हमले की खबर को भारत की आर्मी ने किया झूठ, संदिग्ध गतिविधि की बात कही

Published on: 10 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा इलाके में एक मिलेट्री बेस पर आतंकवादी हमले की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया है. सूत्रों के अनुसार, यह हमला शनिवार, 10 मई 2025 की रात को हुआ है. हालांकि, इससे पहले जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है. अभी तक इस घटना के पीछे के कारण और हमलावरों की पहचान के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सुरक्षाबल स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सेना के सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है. नगरोटा में सेना की एक इकाई पर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है. संतरी के अनुसार, संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, लेकिन प्रारंभिक संपर्क के बाद कोई और संपर्क नहीं हुआ. घटना में आगे की जांच जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
On noticing suspicious movement near the perimeter, alert sentry at #Nagrota Military Station issued a challenge, leading to a brief exchange of fire with the suspect.
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) May 10, 2025
Sentry sustained a minor injury.
Search operations are underway to track the intruder(s)@adgpi…
नगरोटा में सेना की एक यूनिट पर गोलीबारी की घटना
नगरोटा में आतंकी हमले की खबर वापस ले रहा है. हम और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. सेना के सूत्रों ने बताया है कि नगरोटा में सेना की एक यूनिट पर गोलीबारी की घटना. संतरी के अनुसार, संदिग्ध हरकत देखी गई, लेकिन शुरुआती मुठभेड़ के बाद कोई और संपर्क नहीं हो पाया है. घटना में आगे की जांच जारी है. सेना के सूत्रों ने बताया कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
नगरोटा में सेना की एक इकाई पर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है। संतरी के अनुसार, संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, लेकिन प्रारंभिक संपर्क के बाद कोई और संपर्क नहीं हुआ। घटना में आगे की जांच जारी है। अधिक… https://t.co/AWpuxfUTgS pic.twitter.com/o2QuyebKC2
अब तक नहीं मिली कोई जानकारी
जम्मू के पास मौजूद आर्मी के बेस में 166 फील्ड रेजिमेंट यूनिट का बेस कैंप है. यहां कितने आतंकियों ने अटैक किया और कितना नुकसान हुआ है. हालांकि, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. फिलहाल, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है. वहीं, राजौरी में तोप और मोर्टार से हमले की जानकारी सामने आई है.
ट्वीट डिलीट किया गया: ANI नगरोटा में आतंकी हमले की खबर वापस ले रहा है। हम और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। नगरोटा में सेना की एक यूनिट पर गोलीबारी की घटना। संतरी के अनुसार, संदिग्ध हरकत देखी गई, लेकिन शुरुआती मुठभेड़ के बाद कोई और संपर्क नहीं हो पाया है। घटना में आगे की जांच… pic.twitter.com/fiVu0JblnT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई
सूत्रों ने बताया कि हमले की सूचना मिलते ही भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है, और संदिग्धों की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया,"आतंकियों को मार गिराने के लिए त्वरित कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है.
Terrorist attack on a military unit in Nagrota near Jammu. More details awaited: Sources pic.twitter.com/2CgosDPHAu
— ANI (@ANI) May 10, 2025
अब तक पाकिस्तानी हमले में 4 जवान शहीद
बता दें कि, बीते 22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 4 जवान शहीद हो गए हैं. अब तक पाकिस्तानी हमलों में 60 जवान घायल भी हुए हैं. जबकि, 17 नागरिकों की भी मौत हो चुकी है और 60 से ज्यादा लोग घायल हैं. इसके अलावा राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADDC) डॉ. राज कुमार थापा भी पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
स्थानीय प्रशासन का अलर्ट
इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत अधिकारियों को देने की अपील की गई है. नगरोटा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.