इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे शुभमन गिल, ऋषभ पंत होंगे उपकप्तान, रिपोर्ट्स में दावा

Published on: 11 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Shubman Gill: भारतीय टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी. न्यूज एजेंसी पिटीआई की रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरे में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल होंगे. वहीं, उप कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभालेंगे. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे से अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया को इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैच खेलेगी.
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. उनके रिटायरमेंट के बाद तीन नाम चर्चा में थे. जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और ऋषभ पंत. जसप्रीत बुमराह इससे पहले भी भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बनने का दावेदार माना जा रहा था.
आधिकारिक तौर पर नहीं हुई घोषणा
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल टेस्ट कप्तानी के प्रमुख दावेदारी है. उन्हें ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा. वहीं, ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे के लिए उपकप्तान बनाया जाएगा.हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
फिटनेस रिकॉर्ड के चलते जसप्रीत बुमराह को नहीं दी गई उपकप्तानी
रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह को सीनियरिटी के चलते उपकप्तान नहीं बनाया गया. बुमराह के फिटनेस रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए उन्हें कप्तानी नहीं सौंपी गई. ऋषभ पंत, जो अपनी आक्रामक और प्रभावशाली बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, खासकर विदेशों में, को टीम प्रबंधन द्वारा उपकप्तान बनाने के फैसले के पीछे मुख्य कारण माना जा रहा है. पीटीआई के अनुसार, एक बीसीसीआई सूत्र ने जो घटनाक्रम से परिचित था, बताया, "अगर बुमराह कप्तान नहीं हैं, तो उन्हें उपकप्तान बनाने का कोई मतलब नहीं है."
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की शुरुआत होगी और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से 04 अगस्त तक ओवल में खेला जाएगा. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अगली साइकिल की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगा.