'पाक ने तोड़ा सीजफायर, हमने सेना को सख्त कदम उठाने के दिए आदेश', विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

Published on: 10 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
India Pakistan: विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, सेनाओं को आगे भी उल्लंघन से निपटने के निर्देश दिए गए.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच हाल ही में हुई सैन्य कार्रवाइयों को रोकने की सहमति को आज शाम लागू किया गया था, लेकिन पिछले कुछ घंटों में पाकिस्तान ने इस समझौते का गंभीर उल्लंघन किया है. भारतीय सेना इस सीमा उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है."
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "The Armed Forces are maintaining a strong vigil on the situation and have been given instructions to deal strongly with any instances of repetition of the violations of the borders along the international border as well as the… pic.twitter.com/35qhh0AFWU
— ANI (@ANI) May 10, 2025
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "यह उल्लंघन पूरी तरह अस्वीकार्य है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान स्थिति की गंभीरता को समझेगा और इस अतिक्रमण को तत्काल रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा. भारतीय सेना हालात पर पैनी नजर रख रही है और किसी भी उल्लंघन से निपटने के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं."
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "An understanding was reached this evening between the DGMOs of India and Pakistan to stop the military action that was going on for the last few days. For the last few hours, this understanding is being violated by Pakistan.… pic.twitter.com/BNGnyvTnUH
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तान को घुसपैठ रोकने की कार्रवाई करनी चाहिए- MEA
मिसरी ने रेखांकित किया कि पाकिस्तान की घुसपैठ "अत्यंत निंदनीय" है, उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए."
विदेश सचिव ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.
श्रीनगर में सुनीं गई धमाके की आवाज
श्रीनगर में सूरज ढलने के बाद लोगों ने कई धमाकों की आवाज सुनी गई. भारतीय सेना ने बटवारा इलाके में एक ड्रोन को मार गिराया, जो एक महत्वपूर्ण सेना के ठिकाने के पास उड़ रहा था. अधिकारियों ने पुष्टि की कि ड्रोन को नष्ट कर दिया गया.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर "सीजफायर" की घोषणा पर सवाल उठाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह कैसा सीजफायर है? श्रीनगर के बीच में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव हैं." उन्होंने आगे कहा, "सीजफायर का क्या हुआ? श्रीनगर में जोरदार धमाके सुनाई दे रहे हैं."