'हम जीत गए, यह हमारी जीत', पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश को दी झूठी तसल्ली

Published on: 11 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है. देश को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन किसी भी हमले का जवाब देने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया और भारतीय सेना के ठिकानों, हथियारों के भंडार और एयरबेस को खंडहर में बदल दिया. उन्होंने कहा कि भारत के राफेल जेट धरे के धरे रह गए.
यह हमारी जीत
देश को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि इस जंग में हमारी जीत हुई है और यह पूरे देश की जीत है. शहबाज शरीफ ने अपने देश को झूठी तसल्ली देते हुए कहा कि हमारी सेना ने दुश्मन को ऐसा घाव दिया है जो कभी नहीं भर पाएगा. उन्होंने कहा दहशतगर्दी में सबसे ज्यादा परेशान मुल्क पाकिस्तान है. हमने दहशतगर्दी में 90 हजार लोगों को गंवाया है.
❗️ Pakistan PM declares VICTORY
— RT (@RT_com) May 10, 2025
‘We have won… this is victory’
Do you agree with him? https://t.co/FHLsZjIKD7 pic.twitter.com/7MpREJ93nU
हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे
पाकिस्तान को संबोधित करते हुए पीएम शहबाज खरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की इज्जत के लिए फौज और अवाम दोनों काबिल हैं. हम लश्कर बनकर दुश्म का मुकाबला करेंगें और दुश्मन को शिकस्त देंगे. उन्होंने कहा कि हम जंग को अंजाम देने तक खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे.