पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने के बाद भारत के कई राज्यों में ब्लैकआउट, इंडियन आर्मी ने एयर डिफेंस सिस्टम किया एक्टिव

Published on: 10 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Blackout in Jammu and Kashmir Punjab and Rajasthan: पाकिस्तान ने भारत के साथ हुए सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया है, जिसके बाद भारत सरकार ने कई शहरों में ब्लैकआउट लागू कर दिया है. यह उल्लंघन उस समय हुआ जब दोनों देशों के बीच शांति का माहौल बनने की उम्मीद थी, लेकिन पाकिस्तान द्वारा की गई कार्रवाइयों ने स्थिति को फिर से तनावपूर्ण बना दिया. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में पूरी तरह से ब्लैक आउट है. कच्छ में 8 ड्रोन देखे गए. तीन को निष्क्रिय कर दिया गया. भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है. और पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
राजस्थान में 7 जिलों में ब्लैकआउट किया गया है. बाड़मेर में सायरन बज रहे हैं. श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब के भी 7 जिलों में ब्लैकआउट है. पठानकोट, अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, होशियारपुर, फाजिल्का और फिरोजपुर में ब्लैकआउट लागू है.
#WATCH | Jammu & Kashmir | A complete blackout has been enforced in Kathua. Sirens can be heard.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/628HvqJNDQ
पाकिस्तान द्वारा किया गया यह सीजफायर उल्लंघन जम्मू और कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हुआ. जम्मू के कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी और ड्रोन हमलों के बाद स्थिति बिगड़ गई. इस हमले के कारण स्थानीय प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी. पाकिस्तान की ओर से ये हमले सीजफायर समझौते के ठीक कुछ घंटे बाद शुरू हुए थे, जिससे दोनों देशों के बीच फिर से तनाव बढ़ गया.
पाकिस्तान के उल्लंघन के बाद कई शहरों में ब्लैकआउट लागू
पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई शहरों में ब्लैकआउट लागू कर दिया. जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में, जैसे कि कटरा और भवन, में ब्लैकआउट किया गया. इसके अलावा राजस्थान के जैसलमेर और पंजाब के कई जिलों में भी सुरक्षा के लिहाज से ब्लैकआउट की घोषणा की गई. अधिकारियों ने निवासियों से अपील की कि वे घर के सारे लाइट बंद कर दें और बाहर जाने से बचें. अब तक होशियारपुर, फिरोजपुर, बाडमेर, उधमपुर, अंबाला, सुंदरबनी, जम्मू, श्रीनगर, कटरा और भवन, भटिंडा, गुरुदासपुर, जैसलमेर, लुधियाना, पटियाला, रुपानगर, गुजरात के कच्छ, कठुआ, नगरोटा, नौसेरा में ब्लैकआउट हो गया है.
सीजफायर उल्लंघन के बाद जम्मू और कश्मीर के विभिन्न इलाकों में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया. बठिंडा जैसे क्षेत्रों में भी एरियल हमलों का खतरा बढ़ गया था. इसके साथ ही कई जिलों में ध्वनि संकेतों के रूप में सायरन बजाए गए, ताकि लोग सतर्क रहें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.
सीजफायर उल्लंघन के बाद का सुरक्षा माहौल
भारत सरकार ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई के जवाब में कड़े कदम उठाए. विभिन्न जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और लगातार निगरानी रखी जा रही है. उधमपुर, अमृतसर, और बठिंडा जैसे शहरों में सेना और पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. इसके अलावा, जहां कहीं भी पाकिस्तान की ओर से हमले हो रहे थे, वहां ब्लैकआउट लागू किया गया.