'कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है', वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को लताड़ा

Published on: 10 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
10 मई की शाम 5 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम लागू हुआ था लेकिन पाकिस्तान ने 4 घंटे के अंदर ही इसका उल्लंघन कर दिया. उसने भारत पर ड्रोन अटैक किए और जम्मू में भारी गोलीबारी की. पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद भारत भी एक्शन मोड में है. भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को निष्क्रीय कर दिया है. पाकिस्तान के युद्धविराम का उल्लंघन करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने एक्स पर बताया कि श्रीनगर में एयर डिफेंस सिस्टम चालू है. पाकिस्तान के हमले के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब और गुजरात के कई शहरों में ब्लैकआउट हो गया. पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने के बाद अब तक पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात के होशियारपुर, फिरोजपुर, बाडमेर, उधमपुर, अंबाला, सुंदरबनी, जम्मू, श्रीनगर, कटरा और भवन, भटिंडा, गुरुदासपुर, जैसलमेर, लुधियाना, पटियाला, रुपानगर, गुजरात के कच्छ, कठुआ, नगरोटा, नौसेरा में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है.
सहवाग ने पाकिस्तान को एक्स पर लतेड़ा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर व्हाइट बैक ग्राउंड में लाल रंग से लिखे अक्षरों वाली एक फोटो शेयर की. इस फोटो में लिखा है कि कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है.
इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 8 मई को एक्स पर लिखा था- पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, जब उसके पास चुप रहने का मौका था. उसने अपनी आतंकी संपत्तियों को बचाने के लिए युद्ध छेड़ दिया, यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है. हमारी सेनाएं सबसे उचित तरीके से जवाब देंगी, ऐसा तरीका जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा."