पाकिस्तान ने 4 घंटे में ही तोड़ दिया युद्धविराम, जम्मू में कर रहा है फायरिंग

Published on: 10 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ताजा युद्धविराम समझौते को महज चार घंटे में ही पाकिस्तान ने तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन हमले और भारी गोलाबारी शुरू कर दी है. पाकिस्तान ने शनिवार (10 मई) को अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई स्थानों पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, जबकि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनने के कुछ ही घंटे बाद ऐसा किया गया. जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव फिर से बढ़ गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,पाकिस्तानी सेना ने अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की. वहीं, जम्मू के पलांवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भी संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें हैं. इसके अलावा बारामूला में विस्फोटों की खबरें आईं, और एक ड्रोन को मार गिराए जाने और क्षेत्र में एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की खबरें आईं हैं.
#WATCH | Loud explosions are being heard in Srinagar, Jammu and Kashmir.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/8KwqqN2CFT
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जम्मू-कश्मीर में फिर ड्रोन हमले और गोलाबारी
हालांकि, इससे कुछ घंटे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पहले घोषणा की थी कि दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) के बीच समझौता हुआ है. उन्होंने कहा था, "पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को आज दोपहर 15:35 बजे कॉल किया. यह सहमति हुई कि 17:00 बजे भारतीय मानक समय से जमीन, हवा और समुद्र में सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयां बंद होंगी." हालांकि, शाम 9 बजे से ही जम्मू के अखनूर, पुंछ और कुपवाड़ा सेक्टरों में पाकिस्तान ने गोलाबारी शुरू कर दी.
What the hell just happened to the ceasefire? Explosions heard across Srinagar!!!
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
ड्रोन हमलों ने बढ़ाया खतरा
पाकिस्तानी सेना ने तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल कर भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने कई ड्रोन को मार गिराया, लेकिन कुछ रिहायशी इलाकों में नुकसान की खबरें हैं. जम्मू के उरी और राजौरी में नागरिक संपत्तियों को क्षति पहुंची.
भारत की जवाबी कार्रवाई
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया. बीएसएफ और सेना ने नियंत्रण रेखा पर सतर्कता बढ़ा दी है. मिस्री ने कहा, "वे 12 मई को दोपहर 12:00 बजे फिर से बात करेंगे. लेकिन इस उल्लंघन ने शांति की उम्मीदों को झटका दिया है.