टिकटॉक वाटरफॉल से गिरकर टूटीं सैनिक की हड्डियां, 1 करोड़ का मेडिकल बिल ना भरने पर थाइलैंड के अस्पताल ने बनाया बंधक

Published on: 10 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
थाईलैंड के मशहूर ना मुआंग वाटरफॉल की सैर के दौरान 21 वर्षीय ब्रिटिश सैनिक लियाम गिब्सन के साथ एक दुखद हादसा हो गया. 12 अप्रैल को अपनी प्रेमिका लूसी बाल्डविन (20) के साथ घूमने गए लियाम 30 फीट नीचे चट्टानी कगार पर गिर गए. इस हादसे में उनकी कई हड्डियां टूट गईं, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. थाईलैंड के अस्पताल ने उनका 1 करोड़ रुपए का मेडिकल बिल बनाया है. बिल ना चुका पाने के कारण लियाम अस्पताल में ही फंसे पड़े हैं.
सिर में आई गंभीर चोट
लूसी ने उस भयावह पल को याद करते हुए कहा, “वाटरफॉल पर कई परिवार थे. लियाम तस्वीरें ले रहा था, लेकिन वह कुछ ज्यादा देर तक नहीं लौटा. मैं चिल्लाती रही और फिर उसे चट्टान पर बेहोश देखा. मैं उसे बचाने की कोशिश में नीचे उतरी, लेकिन नहीं पहुंच सकी. आखिरकार, एक स्थानीय थाई लड़के ने मदद की.” उन्होंने आगे बताया, “मुझे उसे पकड़ना पड़ा, ताकि वह और नीचे न गिरे. मैंने अपने हाथ-पैरों से उसे जकड़ा, उसके खून के गड्ढे में बैठकर. उसके पैर की हड्डी बाहर निकली थी, खोपड़ी दिख रही थी. यह बेहद भयावह था.” लूसी ने दो घंटे तक लियाम को पकड़कर 100 मीटर और नीचे गिरने से बचाया.
अस्पताल ने बना दिया 1 करोड़ का बिल
अस्पताल में डॉक्टरों ने पाया कि लियाम की टांग टूटी है, खोपड़ी में फ्रैक्चर है और चेहरे की कई हड्डियां क्षतिग्रस्त हैं. अब उन पर 1 करोड़ रुपये (100,000 पाउंड) से अधिक का बिल है, और यूके वापसी के लिए मेडिजेट की जरूरत है. लूसी ने कहा, “यह हमारा आखिरी विकल्प है. बिल 100,000 पाउंड से ज्यादा है, और उसे घर लाने के लिए मेडिजेट चाहिए. कृपया मेरे बॉयफ्रेंड को घर लाने और सर्जरी के लिए मदद करें.” जोड़े ने क्राउडफंडिंग शुरू की है. लियाम की बहन एबी मैकलॉड ने कहा, “हम किसी भी मदद की सराहना करते हैं. अभी बीमा प्रक्रिया चल रही है, लेकिन बिल चुकाए बिना उसे अस्पताल से निकाला नहीं जा सकता.”
हम सहायता के लिए तैयार
ब्रिटिश विदेश कार्यालय ने कहा, “हमें थाईलैंड में अस्पताल में भर्ती एक ब्रिटिश व्यक्ति की जानकारी है, और हम सहायता के लिए तैयार हैं.” इस बीच, मेडिकल बिल रोजाना बढ़ रहा है, जिससे जोड़े की मुश्किलें और गहरी हो रही हैं.
.