Ceasefire Announcement: युद्धविराम की अनाउसमेंट के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कर दी ऐसी पोस्ट

Published on: 10 May 2025 | Author: Antima Pal
Ceasefire Announcement: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनने की घोषणा के बाद 'सनम तेरी कसम' की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने एक्स पर पोस्ट किया- आखिरकार दुनिया देख सकती है कि पाकिस्तान हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है और रहेगा. हालांकि अगर हमें युद्ध में धकेला गया तो हमारी बहादुरी और दृढ़ संकल्प बेजोड़ है.' पाकिस्तानी अभिनेत्री को नेटिज़ेंस द्वारा कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
युद्धविराम की अनाउसमेंट के बाद मावरा होकेन ने कर दी ऐसी पोस्ट
शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और यहां तक कि पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने भी सोशल मीडिया पर इसके बारे में पोस्ट किया है. सनम तेरी कसम की अभिनेत्री ने लिखा- 'आखिरकार दुनिया देख सकती है कि पाकिस्तान हमेशा शांति के लिए खड़ा रहा है और रहेगा। हालांकि अगर हमें युद्ध में धकेला जाता है, तो हमारी बहादुरी और दृढ़ संकल्प बेजोड़ है.'
PAKISTAN ZINDABAD 🇵🇰 pic.twitter.com/YWgpPyJ6jl
— MAWRA (@MawraHocane) May 10, 2025
उन्होंने आगे लिखा- 'पाकिस्तान की संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है. एक बार फिर शांति और दयालुता की दिशा में काम करने के लिए... हमारी सेना हमारे पंखों के नीचे हवा की तरह है और हम उड़ान भरेंगे, हम उड़ेंगे... पाकिस्तान जिंदाबाद.'
यूजर्स ने किया ट्रोल
एक्स पर नेटिजन्स मावरा की इस पोस्ट के लिए आलोचना कर रहे हैं. एक नेटिजन्स ने ट्वीट किया 'युद्ध शुरू करने के बाद उसे रोकना महिमामंडित करने वाली बात नहीं है. भावनाओं से ज्यादा तथ्य मायने रखते हैं इतिहास को राष्ट्रवादी फिल्टर के बजाय तटस्थ नजरिए से देखना बेहतर है.