'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हुई नई दयाबेन की एंट्री? जानिए वायरल प्रोमो का सच

Published on: 10 May 2025 | Author: Antima Pal
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इंटरनेट पर एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया गया है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पॉपुलर किरदार रहीं दया बेन की वापसी हो रही है. दया का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने 2018 में शो छोड़ दिया था. तब से निर्माता उनके रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं.अब सामने आए प्रोमो में नई दयाबेन दिख रही है, जिसे देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे है कि शो में नई दयाबेन आ गई है.
दयाबेन की हुई वापसी?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी शो में से एक है जो पिछले एक दशक से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. हाल ही में इंटरनेट पर एक प्रोमो वीडियो प्रसारित किया गया है जिसमें दयाबेन के किरदार को सात साल के लंबे इंतजार के बाद लोकप्रिय टीवी शो TMKOC में वापस दिखाया गया है. कई इंटरनेट यूजर्स ने दावा किया कि दया भाभी शो में वापस आ गई हैं. हालांकि यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया लगता है और शो में दयाबेन की वापसी के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ, इसने लोगों के बीच चर्चा पैदा कर दी.
AI द्वारा बनाया गया वीडियो
वायरल क्लिप में एक महिला गुजराती महिला की तरह कपड़े पहने हुए है और कथित तौर पर दया बेन की भूमिका में नजर आ रही है, जबकि शो हे जी रे का ट्रैक गाना बैकग्राउंड में बज रहा है, जिससे लोगों में नई दया बेन को लेकर उत्साह पैदा हो रहा है. इतना ही नहीं वायरल रिकॉर्डिंग में निर्माता असित कुमार मोदी का एक वीडियो क्लिप भी शामिल है जिसमें वह कह रहे हैं, हम दर्शकों को पूरा वादा करते हैं कि जल्दी आप दया भाभी को हमारे शो में देखेंगे.
शो के निर्माता ने नहीं की कोई पुष्टि
लेकिन वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती और इसे वैध नहीं माना जा सकता क्योंकि निर्माता या तारक मेहता शो के किसी भी आधिकारिक हैंडल पर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. वीडियो के AI द्वारा जनरेट किए जाने की अधिक संभावना है, जो इसे वास्तविक दिखाने के लिए हाल ही के और पिछले क्लिप को मर्ज करता है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दया बेन उर्फ दिशा वकानी ने 2018 में पॉपुलर शो छोड़ दिया था और तब से वापस नहीं लौटी हैं. हालांकि शो के मेकर्स अभी भी उनकी वापसी की उम्मीद में हैं.