'भिखारी है पाकिस्तान', IMF से लोन मिलने पर असदुद्दीन ओवैसी ने बजाया पाकिस्तान का बैंड

Published on: 10 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल गहराता जा रहा है। हाल के दिनों में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय नागरिक बुनियादी ढांचे, सैन्य ठिकानों और धार्मिक स्थलों पर ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं. इस बढ़ते संकट के बीच, AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को एक जनसभा में पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला और उसे "भिखारी" की उपाधी दी.
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर ओवैसी का हमला
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की आर्थिक दुर्दशा और आक्रामक रवैये की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, "वे भिखारी हैं. पाकिस्तान एक आधिकारिक भिखारी है. उन्होंने IMF से 1 अरब डॉलर के कर्ज की मांग की. आगे उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, "पिछले 75 सालों में आपने क्या किया कि आज आप इस स्तर पर हैं? दुर्भाग्य से, IMF उन्हें कर्ज दे रहा है. यह इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड नहीं, इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड है. अमेरिका, जर्मनी और जापान जैसे देश इस पर सहमत कैसे हो सकते हैं, जब हमारे देश, हमारे सैनिक और हमारे लोग हमलों का शिकार हो रहे हैं?"
Telangana: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "...These people are beggars. Believe me, the people of Pakistan are officially beggars..." pic.twitter.com/75IPKdtgmo
— IANS (@ians_india) May 10, 2025
पाकिस्तान की आंतरिक नाकामियों पर प्रहार
ओवैसी ने पाकिस्तान की घरेलू विफलताओं को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "शासन छोड़िए, आप अर्थव्यवस्था चलाना भी नहीं जानते. आपके पास क्या है? बस इस्लाम पर बोलना. सच तो यह है कि उनके पास कुछ नहीं है और वे भारत में हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव बढ़ाने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं." ओवैसी ने इसे पाकिस्तान की हताशा करार दिया.
Telangana: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, "Now they are taking a loan from the IMF one billion dollars. What have you done in the last 75 years? Who forced you to take this loan from the IMF? And the most unfortunate part is that this IMF loan is not from the International… pic.twitter.com/krHpcxqXj1
— IANS (@ians_india) May 10, 2025
भारतीय सैनिकों का हौसला बढ़ाया
भारतीय सेना की वीरता की प्रशंसा करते हुए ओवैसी ने कहा, "कल रात ड्रोन श्रीनगर तक पहुंच गए. हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि हमारे सैनिक कितनी बहादुरी से उनका मुकाबला कर रहे हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग भी इस स्थिति का सामना ताकत और साहस के साथ कर रहे हैं." उन्होंने सैनिकों और सीमा पर रहने वाले लोगों के जज्बे को सलाम किया.
राजनीतिक एकता की अपील
ओवैसी ने सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, "यह हिंदू या मुस्लिम, या भाजपा या कांग्रेस का मामला नहीं है. इन दलों को अपने विवादों को खत्म करके उस देश के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए जो दुनिया के लिए खतरा है." उनका इशारा साफ था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकता जरूरी है.
वैश्विक शक्तियों से परमाणु हथियार छीनने की मांग
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान की परमाणु शक्ति को खत्म किया जाए. ओवैसी ने कहा, "विश्व नेताओं को यह फैसला करना चाहिए कि पाकिस्तान को परमाणु शक्ति रखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उसे निरस्त्र किया जाना चाहिए."
पाकिस्तान के नीच हमलों की निंदा
पाकिस्तान पर स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा, "वे इतने नीचे गिर गए हैं कि स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों को निशाना बना रहे हैं. हमें छोटे-मोटे विवादों से ऊपर उठकर बहादुरी और एकता के साथ जवाब देना चाहिए. वे गिर जाएंगे; वह दिन दूर नहीं है."
सैन्य बलों के साथ खड़े होने की अपील
आखिर में, ओवैसी ने राजनीतिक दलों से सैन्य बलों का समर्थन करने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रीय दलों से अपील करता हूं कि वे अपने आंतरिक विवादों को समाप्त करें और हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़े होने के लिए आगे आएं."