'हमारी लड़ाई किसी देश के खिलाफ नहीं...' संजय दत्त ने शेयर किया पोस्ट

Published on: 10 May 2025 | Author: Antima Pal
India Pakistan Tension: संजय दत्त ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद की निंदा की और भारतीय सशस्त्र बलों का समर्थन किया. 65 वर्षीय अभिनेता ने कहा 'हमारी लड़ाई किसी देश के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवादियों के खिलाफ है.' एक्टर ने कहा 'ये आतंकवादी हिंसा के पीछे छिपे हुए कायर हैं...'
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच संजय दत्त ने की आतंकवाद की निंदा
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि लड़ाई किसी राष्ट्र के खिलाफ नहीं बल्कि उन लोगों के खिलाफ है जो भय और हिंसा फैलाते हैं. एक्टर की प्रतिक्रिया ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिनों बाद आई है. शनिवार को संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- 'हमारे लोगों पर लगातार हो रहे हमलों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम बिना किसी हिचकिचाहट के, बल्कि पूरी ताकत और अडिग संकल्प के साथ जवाब देंगे. इसमें कोई संदेह नहीं है, हम इस बार पीछे नहीं हटेंगे.'
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/ftEat8Kyy7
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 10, 2025
एक्टर ने कहा कि आतंकवादी हमलों के बावजूद भारत की एकता हिंसा पर विजय प्राप्त करेगी. वे परछाई से हमला करते हैं, लेकिन वे सीखेंगे कि हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो झुकता नहीं है. हमारी एकता, हमारा जोश और वापस लड़ने की हमारी इच्छाशक्ति उनकी नफरत से कहीं अधिक है.'
'दृढ़ संकल्प और एकता हमेशा बनी रहेगी'
उन्होंने कहा कि भले ही लड़ाई आज खत्म न हो, लेकिन ताकत, दृढ़ संकल्प और एकता हमेशा बनी रहेगी. अभिनेता ने कहा कि 'हम तैयार हैं और अगर आवश्यकता पड़ी तो हम हर संभव तरीके से सेवा करेंगे. हम एक हैं, हम मजबूत हैं और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक शांति बहाल नहीं हो जाती और न्याय नहीं मिल जाता.कि भले ही लड़ाई आज खत्म न हो, लेकिन ताकत, दृढ़ संकल्प और एकता हमेशा बनी रहेगी.'