इस साल अपनी मां को दें ये शानदार तोहफे, फोन से वॉच तक कई ऑप्शन्स

Published on: 10 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Mother’s Day Gifting Guide: जिस स्त्री ने हर कदम पर आपका साथ निभाया, आपकी हर तकलीफों को समझा, अब बारी है उन्हें खास महसूस कराने की. इस मदर्स डे पर उन्हें ऐसा खास तोहफा दीजिए जो सीधे उनके दिल तक पहुंचे. अगर उन्हें नई टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है तो फ्लिपकार्ट से अपनी मां के लिए एक कमाल का गिफ्ट खरीद सकते हैं. यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट दे रहे हैं.
Samsung Galaxy Ring: इसकी कीमत 29,999 रुपये है. इस मदर्स डे पर अपनी मां को Samsung Galaxy Ring के रूप में तकनीक और खूबसूरती का परफेक्ट कॉम्बो गिफ्ट कर सकते हैं. यह रिंग Galaxy AI से लैस है और इसमें एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग दी गई है. नींद, हार्ट रेट, स्ट्रेस और मंथली साइकल को चेक करने से लेकर पर्सनलाइज्ड इनसाइट्स तक, यह रिंग उन्हें हर दिन अपनी सेहत का ध्यान रखने में मदद करती है. इसमें 7 दिन तक की बैटरी लाइफ दी गई है.
Fujifilm Instax Mini 99 Instant Camera: इसकी कीमत 15,999 रुपये है. यह एक प्रीमियम एनालॉग इंस्टेंट कैमरा जो विंटेज स्टाइल और क्रिएटिव फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बो है. इसके इनबिल्ट LED लाइट्स सीधे फिल्म पर एक्सपोज होकर वाइब्रेंट मिनी प्रिंट्स मिलते हैं. मैनुअल विगनेट स्विच के साथ, यह कैमरा खासतौर पर उन पलों को कैप्चर करने के लिए है जो हमेशा याद रहते हैं.
ILIFE V3s Max 2-in-1 Robot Vacuum and Mop: इसकी कीमत 13,900 रुपये है. इस मदर्स डे पर ILIFE V3s Max 2-in-1 Robot Vacuum और Mop के साथ अपने घर को एक स्मार्ट अपग्रेड दें. स्मार्ट जाइरो पाथ प्लानिंग, 2300Pa की पावरफुल सक्शन और एंटी-बैक्टीरियल क्लीनिंग से लैस यह डिवाइस पूरी तरह से हैंड्स-फ्री सफाई का एक्सपीरियंस देती है. यह वाई-फाई कनेक्टिविटी और गूगल कनेक्टिविटी के साथ आता है.
Noise Grace Smartwatch: इसकी कीमत 2,499 रुपये है. यह स्मार्टवॉच तकनीक और स्टाइल का ऐसा कॉम्बो है, जो न सिर्फ उन्हें अपडेटेड रखेगा, बल्कि उनका साथ हर कदम पर निभाएगा. इसमें 1.1 इंच की दमदार एमोलेड ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले है, ब्लूटूथ कॉलिंग और AI वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स हैं. हेल्थ ट्रैकिंग के लिए इसमें SpO2, हार्ट रेट, स्ट्रेस लेवल और महिलाओं के लिए विशेष वेलनेस ट्रैकर्स मौजूद हैं, जिससे वह अपनी सेहत का पूरा ख्याल रख सकें. 100 से भी ज्यादा कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस और कई स्पोर्ट्स मोड्स इसे उनके एक्टिव और डायनैमिक लाइफस्टाइल के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
TECNO POVA 6 Neo 5G: इसकी कीमत 11,999 रुपये है. अगर आपकी मां को फोन की जरूरत है तो यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें 8 जीबी रैम है जिसे और 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. वहीं, मीडियाटेक डी6300 प्रोसेसर के साथ 108 मेगापिक्सल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.