Operation Keller: शोपियां एनकाउंटर में मारे गए दो खूंखार आतंकियों के नाम के साथ पाप आए सामने, देश में किए कई आतंकी हमले

Published on: 13 May 2025 | Author: Garima Singh
Encounter in Shopian: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने 'ऑपरेशन केलर' में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ सोमवार को केलर के शुकरू वन क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया था.
जैसे ही सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी की, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी कड़ा जवाब दिया. इस तीव्र गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए.
दो आतंकवादियों की पहचान, एक की पुष्टि बाकी
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो की पहचान कर ली गई है, जबकि तीसरे की पहचान की प्रक्रिया जारी है. पहले आतंकवादी, शाहिद कुट्टे, पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुट्टे, शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा का निवासी था. वह 8 मार्च, 2023 को लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था और उसे लेवल-A आतंकवादी के रूप में लिस्ट किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कुट्टे कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था. वह 8 अप्रैल, 2024 को डेनिश रिसॉर्ट में जर्मन पर्यटकों पर हुए हमले में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे. इसके अलावा, 18 मई, 2024 को हीरपोरा में भाजपा सरपंच की हत्या और 3 फरवरी, 2025 को कुलगाम के बेहीबाग में एक टीए कर्मी की हत्या में भी उसकी भूमिका संदिग्ध थी.
दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार, पुत्र मोहम्मद शफी डार, निवासी वंडुना मेलहोरा, शोपियां के रूप में हुई है. अदनान 18 अक्टूबर, 2024 को लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था और उसे श्रेणी-सी आतंकवादी के रूप में चिह्नित किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, वह 18 अक्टूबर, 2024 को शोपियां के वाची में एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था.
सुरक्षा बलों की सतर्कता और खुफिया तंत्र की सफलता
विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया यह अभियान आतंकवाद के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में चल रही लड़ाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाए हैं, जिससे आतंकी संगठनों को बड़ा नुकसान पहुंचा है.