Sabarkantha accident: साबरकांठा में आपस में भिड़ी जीप, बाइक और बस, दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की गई जान, कई घायल

Published on: 03 May 2025 | Author: Garima Singh
Sabarkantha accident: गुजरात के साबरकांठा जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. हादसे में छह लोगों की जान चली गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा एक जीप, राज्य परिवहन की बस और एक मोटरसाइकिल के बीच टक्कर के कारण हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हादसा हिंगटिया गांव के पास एक राजमार्ग पर हुआ. खेड़ोज थाने के निरीक्षक एन.आर. उमट ने बताया, “भिड़ंत के बाद एक मोटरसाइकिल आकर जीप से टकरा गई, जिस पर तीन लोग सवार थे.' पुलिस के मुताबिक, जीप और बस की आमने-सामने टक्कर के बाद मोटरसाइकिल भी हादसे का शिकार हो गई. जीप बुरी तरह तहस-नहस हो गई.
मृतकों और घायलों की स्थिति
पुलिस ने बताया कि मृतकों में अधिकांश जीप में सवार लोग थे, जो साबरकांठा जिले के निवासी थे. हादसे में मृतकों में ज्यादातर पुरुष शामिल हैं. घायलों को तुरंत हिम्मतनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जांच और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच के मुताबिक, टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि जीप पूरी तरह चकनाचूर हो गई.