'HAROP ड्रोन से भारत ने पाकिस्तान के शहरों पर मचाया तांडव', दुश्मन देश का दावा, जानें क्या है खासियत

Published on: 08 May 2025 | Author: Princy Sharma
India's HAROP Drones Facts: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान, पाकिस्तान सेना ने गुरुवार को बड़ा दावा किया है. पाक सेना के अनुसार, भारत ने कराची और लाहौर जैसे बड़े शहरों में ड्रोन हमले किए हैं. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, 'भारतीय ड्रोन लगातार पाकिस्तान की सीमा में घुस रहे हैं. भारत इस आक्रामकता की भारी कीमत चुकाएगा.' हालांकि भारत की ओर से इस दावे पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
यह हमला उस दिन हुआ जब भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक तबाह किया था. पाक सेना ने यह भी दावा किया कि भारत ने इस हमले में इजरायली तकनीक से बना खतरनाक 'HAROP' ड्रोन इस्तेमाल किया. अब सवाल उठता है आखिर क्या है यह HAROP ड्रोन और क्यों इससे पाकिस्तान घबराया हुआ है? चलिए जानते हैं HAROP ड्रोन के 10 फैक्ट्स
ड्यूल-रोल हथियार
HAROP ड्रोन एक साथ निगरानी और हमला कर सकता है. यह पहले टारगेट को खोजता है और फिर उस पर सीधा हमला करता है.
जंग में आजमाया हुआ
HAROP ड्रोन पहले कई लड़ाइयों में इस्तेमाल हो चुका है और दुश्मन की एयर डिफेंस को खत्म करने में बेहद कारगर साबित हुआ है.
इजरायली तकनीक का कमाल
इसे Israel Aerospace Industries (IAI) ने तैयार किया है, जो पहले HARPY जैसे ड्रोन बना चुका है. यह IAI के लोइटरिंग म्यूनिशन परिवार का दूसरी पीढ़ी का सदस्य हैय
9 घंटे की उड़ान क्षमता
यह ड्रोन लगातार 9 घंटे तक उड़ सकता है और 1000 किलोमीटर तक टारगेट को निशाना बना सकता है. जिससे ऑपरेटरों को फ्रंट लाइन पर खतरों का सामना किए बिना गहरे Marginal Area में परिचालन करने में सहायता मिलती है.
ऑटोमेटिक लेकिन इंसानी कंट्रोल
यह अपने टारगेट को खुद खोजता, पहचानता और ट्रैकिंग करता है, लेकिन अंतिम हमले का फैसला ऑपरेटर लेता है. अगर टारगेट बदल जाए तो इसे रोका जा सकता है और यह फिर से टारगेट खोजने लग जाता है.
अत्याधुनिक सेंसर
इसमें कैमरा, इंफ्रारेड, और ऐंटी-रेडार सिस्टम लगे होते हैं, जिससे यह हर हालात में काम करता है. इसे जमीन, समुद्र, शहरी इलाके और आतंक विरोधी अभियानों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
भारी विस्फोटक क्षमता
यह 23 किलो का विस्फोटक लेकर उड़ता है, जो दुश्मन के ठिकानों, रडार और मिसाइल सिस्टम को तबाह करने में सक्षम है. इसे किसी भी जगह से सील्ड बॉक्स से लॉन्च किया जा सकता है और यह तुरंत निगरानी से हमले में बदल जाता है.