India Airports Alert 2025: देशभर के एयरपोर्ट्स हाई अलर्ट पर! आतंकी खतरे की आशंका के बीच सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Published on: 06 Aug 2025 | Author: Reepu Kumari
India Airports Alert 2025: देश के सभी हवाईअड्डों पर इन दिनों सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने हाल ही में एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के बीच आतंकियों या असामाजिक तत्वों की ओर से खतरे की आशंका जताई गई है. इसके बाद से देश के तमाम हवाईअड्डों, हवाई पट्टियों और प्रशिक्षण केंद्रों को अधिकतम सतर्कता (Maximum Alert) के तहत रखा गया है. यात्रियों से लेकर कर्मचारियों तक, हर किसी की गतिविधियों पर अब बारीकी से नजर रखी जा रही है.
यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब देश में कई त्योहार और राजनीतिक गतिविधियां नजदीक हैं. मंत्रालय की ओर से 4 अगस्त को एक एडवाइजरी जारी की गई, जिसमें हवाई अड्डों, उड़ान स्कूलों, कार्गो स्टेशनों और प्रशिक्षण संस्थानों तक को सतर्क रहने को कहा गया है. साथ ही, स्थानीय पुलिस से समन्वय बनाकर सुरक्षा के स्तर को और मज़बूत करने का निर्देश भी जारी किया गया है.
BCAS की एडवाइजरी
BCAS की एडवाइजरी में कहा गया है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी से मिले इनपुट बताते हैं कि आतंकी संगठन किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसी कारण से देश के हवाईअड्डों पर सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं की जाएगी. सभी सुरक्षा एजेंसियों को चौबीसों घंटे गश्त पर रहने, टर्मिनल, पार्किंग और रनवे के आसपास पूरी निगरानी रखने को कहा गया है.
सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद
-सभी विमानन ऑपरेटरों – घरेलू और अंतरराष्ट्रीय – को आदेश दिए गए हैं कि वे कार्गो, मेल और पार्सल की सख्त जांच सुनिश्चित करें. कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित की जानी चाहिए. सभी आगंतुकों, स्टाफ और ठेकेदारों की आईडी जांच भी अनिवार्य कर दी गई है.
-सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे चालू रखने और उनकी निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं. किसी भी लावारिस बैग या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत दी जाए, इस पर खास जोर दिया गया है. यात्रियों को भी बार-बार घोषणाओं के माध्यम से अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है.
-BCAS ने स्थानीय पुलिस, CISF, IB और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाए रखने और समय-समय पर समीक्षा बैठकें करने का आदेश दिया है. हवाईअड्डा निदेशकों को एयरलाइनों और एजेंसियों के साथ "यात्री सेवा समिति" की विशेष बैठकें आयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करनी होगी.
यात्रियों के लिए खास सलाह
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे तय समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे, अतिरिक्त चेकिंग के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें और किसी भी संदिग्ध चीज की सूचना सुरक्षा स्टाफ को दें. ऐसा करना न केवल उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि दूसरों की भी रक्षा करेगा.