शिक्षा के मंदिर में खौफनाक घटना, टीचर के सामने 10वीं के छात्र ने क्लासमेट का धारदार चाकू से काट डाला गला
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Anuj
राजगुरुनगर: पुणे जिले के राजगुरुनगर इलाके में एक निजी कोचिंग सेंटर में सोमवार सुबह एक बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली घटना घटी, जहां एक छात्र ने अपने क्लास मेट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल हुए छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
छात्र ने क्लासमेट पर चाकू से किया हमला
यह दर्दनाक घटना उस समय हुई, जब क्लास में टीचर बच्चों को पढ़ा रहे थे. अचानक आरोपी लड़का अपने साथी के पास गया और चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर वार कर दिया. हमला इतना तेज और अचानक था कि क्लास में मौजूद छात्रों और टीचर को कुछ समझ ही नहीं आया. दोनों छात्र कक्षा 10वीं के बताए जा रहे हैं. आरोपी छात्र घटना को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
खून बहता देख घबरा गए लोग
खून बहता देख सभी लोग घबरा गए. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. मृतक लड़के का नाम पुष्कराज दिलीप शिंगाड़े था, जो राजगुरुनगर का ही रहने वाला था. आरोपी लड़का पुणे के पास मांजरेवाड़ी गांव का निवासी है. दोनों लड़के एक ही उम्र के थे और दसवीं क्लास के छात्र थे.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. आरोपी हमला करने के बाद अपनी बाइक लेकर मौके से भाग निकला. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है और जल्द ही उसे पकड़ने की उम्मीद है. पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि दोनों लड़कों के बीच पहले से कोई पुराना विवाद चल रहा था. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह झगड़ा मामूली बात पर शुरू हुआ था, लेकिन सही वजह अभी पूरी तरह साफ नहीं हुई है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह नाबालिगों के बीच किसी ग्रुप या गैंग से जुड़ा मामला तो नहीं है. क्लास के दूसरे बच्चों, टीचरों और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है.
इलाके में दहशत का माहौल
आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है, ताकि पूरी घटना का पता चल सके. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. माता-पिता अब अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हो गए हैं. लोग पूछ रहे हैं कि पढ़ाई की जगह पर इतनी खतरनाक घटना कैसे हो सकती है? निजी कोचिंग क्लासों में बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम हैं?