'मोदी को बता देना...', का जवाब है ऑपरेशन 'सिंदूर', पूर्व सेना प्रमुख नरवणे का प्रहार

Published on: 08 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के अंदर नौ आतंकवादी ठिकानों को तवाह कर दिया है. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर शुरू करके पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के बाद, पूर्व सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने एक्स पर अपना 'पांच-शब्द' संदेश साझा किया है.
पूर्व सेना प्रमुख ने एक ग्राफिक साझा की है. पहलगाम आतंकवादी हमला और साथ ही आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर भारतीय हमलों के बाद की स्थिति. पहले ग्राफिक में जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला होता है, तो आतंकवादी को पीड़ित से यह कहते हुए दिखाया गया है, 'मोदी को बताओ', इसके अगले ग्राफिक में भारत में ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी को मारा तो लिखा है 'मैंने मोदी को बताया'.
Succinct. A whole story in five words. pic.twitter.com/7ySGav0bIQ
— Manoj Naravane (@ManojNaravane) May 7, 2025
यह ग्राफ़िक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसते पहले एक्स पर एक अन्य पोस्ट में नरवणे ने कहा, "अभी पिक्चर बाकी है." इसका मतलब है "खेल अभी खत्म नहीं हुआ है."
पहलगाम हमले का बदला
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे, की हत्या के दो सप्ताह बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सटीक हमले किए. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक ब्रीफिंग के दौरान बताया कि इस ऑपरेशन में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. किसी भी सेना बेस पर हमला नहीं हुआ है.
हमले के कुछ घंटों बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संवाददाताओं से कहा कि यह आवश्यक समझा गया कि 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं और साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाए, क्योंकि इस्लामाबाद की ओर से अपने क्षेत्र या अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में आतंकवादी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.