सेना बोली हमारे सभी पायलट सुरक्षित वापस घर आए, पाकिस्तान के दुष्प्रचार का भंडाफोड़

Published on: 11 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के झूठे दावों को खारिज करते हुए साफ किया है कि सभी भारतीय वायुसेना पायलट सुरक्षित वापस लौट आए हैं. पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के राफेल लड़ाकू विमानों को मार गिराया, लेकिन सेना ने इन दावों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है.
पाकिस्तान के हमले नाकाम, भारतीय वायुसेना की जीत
मिलिट्री ऑपरेशंस के महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी वायुसेना के हमलों को विफल कर दिया. उन्होंने कहा, "हमने पाकिस्तान के कुछ विमानों को मार गिराया है." हालांकि, भारतीय पक्ष के नुकसान के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई. डीजीएमओ ने यह भी बताया कि ऑपरेशन अभी जारी हैं और दुश्मन को कोई फायदा नहीं दिया जा सकता.
सभी पायलट सुरक्षित, दुष्प्रचार का जवाब
पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत के राफेल विमानों को निशाना बनाया गया, लेकिन भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि सभी पायलट सुरक्षित हैं. वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की आड़ में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है, लेकिन हमारी सेना पूरी तरह सतर्क है." सेना ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार को बेनकाब करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
राफेल विमानों की ताकत
राफेल भारत के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक है, जिसे फ्रांस ने बनाया है. ये विमान सेमी-स्टील्थ तकनीक से लैस हैं, जिसके कारण इन्हें रडार पर पकड़ना मुश्किल होता है. राफेल में एईएसए रडार (RBE2-AA), स्कैल्प मिसाइल, हैमर बम और मेटियोर मिसाइल जैसे हथियार हैं. ये 145 किलोमीटर की दूरी से 40 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकते हैं और दुश्मन के रडार को जाम करने की क्षमता रखते हैं. मेटियोर मिसाइल की 120 किलोमीटर की रेंज और 'नो-एस्केप जोन' इसे बेहद घातक बनाती है.
सुरक्षा के लिए सेना तैयार
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ या हमले की कोशिशों को नाकाम करने के लिए सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सेना ने लोगों से शांति बनाए रखने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने को कहा है.