'वे नियमित सेशन में नहीं दिखते...', ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष संसद सत्र की मांग करने पर BJP नेता ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Published on: 12 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. चंद्रशेखर ने राहुल गांधी की ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के विशेष सत्र की मांग पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नियमित संसद सत्रों में भी हिस्सा नहीं लेते, फिर विशेष सत्र की मांग क्यों कर रहे हैं.
मोदी सरकार के
#WATCH | Delhi, Kerala BJP president Rajeev Chandrasekhar says, "I don't understand why Rahul Gandhi wants to have a special session of Parliament because he doesn't show up in regular sessions of Parliament. When important bills are being debated, he and his sister don't show… https://t.co/DI0bSHdu8u pic.twitter.com/Mj4byEy22T
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि राहुल गांधी संसद का विशेष सत्र क्यों चाहते हैं, क्योंकि वे नियमित सत्रों में भी नहीं आते. जब महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होती है, तब न तो वे और न ही उनकी बहन उपस्थित होती हैं."
My letter to PM Shri @narendramodi requesting to convene a special session of the Parliament to discuss the Pahalgam Terror Attack, Operation Sindoor and the Ceasefire announcements first from Washington DC and later by the Governments of India and Pakistan. pic.twitter.com/bhHf3euTkk
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 11, 2025
कांग्रेस की विशेष सत्र की मांग
चंद्रशेखर की यह टिप्पणी कांग्रेस द्वारा भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग के बाद आई है. जहां राहुल गांधी ने सबसे पहले 28 अप्रैल, 2025 को एक पत्र में विशेष सत्र की मांग की थी. यह मांग पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे. राहुल ने पत्र में लिखा था कि विशेष सत्र से जनप्रतिनिधियों की "एकजुटता और दृढ़ संकल्प" दिखाई देगी. ऐसे में कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस मांग का समर्थन किया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विपक्ष की नई मांग
दरअसल, 7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद विपक्ष ने इस मुद्दे पर भी चर्चा की मांग को दोहराया है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 11 मई, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विशेष सत्र की मांग दोहराई. इस दौरान खरगे ने पत्र में लिखा, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने आपको फिर से पत्र लिखकर सभी विपक्षी दलों की सर्वसम्मत मांग को दोहराया है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए, जिसमें पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और वाशिंगटन डीसी से शुरू हुई युद्धविराम की घोषणाओं के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान सरकारों द्वारा की गई घोषणाओं पर चर्चा हो." उन्होंने आगे कहा, "राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में, मैं इस मांग का समर्थन करता हूं."