क्या है पाकिस्तान का किराना हिल्स? भारत कर देता हमला तो मिट जाता आतंकी मुल्क का नामो-निशान

Published on: 12 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन ब्रीफिंग की. इस ब्रीफिंग में किराना हिल्स का जिक्र चर्चा का केंद्र बना. पाकिस्तान के इस क्षेत्र को परमाणु हथियारों के भंडारण स्थल के रूप में जाना जाता है. भारत ने किराना हिल्स पर किसी भी हमले की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत इस क्षेत्र पर हमले की खबरें वायरल हो रही हैं.
किराना हिल्स का सामरिक महत्व
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरगोधा जिले में स्थित किराना हिल्स, पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय का एक सुरक्षित क्षेत्र है. माना जाता है कि इसकी प्रबलित गुफाओं में परमाणु हथियारों का भंडारण होता है. किराना हिल्स, सरगोधा हवाई अड्डे से मात्र 20 किमी और खुशाब परमाणु संयंत्र से 75 किमी की दूरी पर है. विश्व परमाणु संघ की फरवरी 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, “खुशाब में, इस्लामाबाद से 200 किमी दक्षिण में, हथियार-ग्रेड प्लूटोनियम उत्पादन के लिए चार भारी जल रिएक्टर हैं.”
ऑपरेशन सिंदूर और भारत का जवाब
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के बाद, भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर हमले किए. भारत ने सैन्य और नागरिक क्षेत्रों से दूरी बनाए रखी, लेकिन पाकिस्तान ने मोर्टार, ड्रोन और मिसाइलों से भारतीय सैन्य और नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया. जवाब में, भारतीय वायु सेना ने 10 मई को रफीकी, नूर खान, रहीम यार खान, सुक्कुर, और सियालकोट जैसे 11 सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों से हमला किया. नूर खान हवाई अड्डे पर हमला विशेष रूप से महत्वपूर्ण था, जो पाकिस्तान की परमाणु हथियारों की देखरेख करने वाली सामरिक योजनाएं डिवीजन के मुख्यालय के करीब है.
किराना हिल्स पर हमले की अटकलें
सोशल मीडिया पर किराना हिल्स पर हमले की खबरें फैलीं, लेकिन वायु सेना के डायरेक्टर जनरल, एयर मार्शल एके भारती ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “आपने हमें बताया कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु सुविधाएं हैं. हमें इसके बारे में नहीं पता था.” गंभीरता से उन्होंने स्पष्ट किया, “हमने किराना हिल्स पर कोई हमला नहीं किया, वहां जो कुछ भी है. मैंने कल अपनी ब्रीफिंग में इसका जिक्र नहीं किया.”