‘ऑपरेशन सिंदूर स्थगित है खत्म नहीं ’, पीएम मोदी ने पाकिस्तान को नापाक हरकत करने पर दी जवाबी हमले की चेतावनी

Published on: 12 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद पीएम मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया. पाकिस्तान को खुली चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत अपने ऊपर होने वाले किसी भी आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा.
पहलगाम हमला मेरे लिए बहुत बड़ी पीड़ा था
पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बर्बरता ने देश दुनिया को झकझोर दिया था. छुट्टियां मना रहे मासूम निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर बेरहमी से मार डाला. यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी पीड़ा था.
आतंकियों ने जाना कि माता-बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का क्या अंजाम होता है
इस आतंकी हमले के बाद समूचा देश, हर एक राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ. आज हर आतंकी, और आतंक का संगठन जान चुका है कि हमारी बहन, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.
ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है खत्म नहीं
पीएम ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं देश के कोटि कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है, न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. पीएम ने कहा कि 6 मई और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने हमारी प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा लेकिन में आज आपको बताना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित किया गया है यह खत्म नहीं हुआ है.