'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता', सीजफायर और सिंधु जल समझौते पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताया

Published on: 12 May 2025 | Author: Garima Singh
PM Modis address to nation: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट और कड़े शब्दों में कहा पाकिस्तान को चेतावनी दी कि "पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते.' इस बयान के जरिये पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का दृढ़ ऐलान भी है. पीएम का यह संदेश भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति और पाकिस्तान की दोहरी नीतियों के खिलाफ एक निर्णायक कदम है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उस 'पहलगाम हमले' को याद किया, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था. उन्होंने कहा, "जब धर्म पूछकर नागरिकों की हत्या की गई, तब देश में सिर्फ शोक की नहीं, बल्कि प्रतिशोध की लहर उठी.' इस जनभावना ने ऑपरेशन सिंदूर को जन्म दिया, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई प्रतिज्ञा का प्रतीक बना. यह ऑपरेशन न केवल जवाबी कार्रवाई थी, बल्कि आतंक की जड़ों को खत्म करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी था.
'टेरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते।
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) May 12, 2025
टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते।
और... पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।'
- आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी#Modi #ModiHaiToMumkinHai pic.twitter.com/ZNOY28dfGK
बहावलपुर-मुरीदके पर सटीक हमला
प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकानों पर भारत की सैन्य कार्रवाई ने दुनिया को हैरान कर दिया. कुछ ही घंटों में 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया गया, जो पाकिस्तान में खुलेआम सक्रिय थे. पीएम ने गर्व के साथ कहा, "भारत की मेड इन इंडिया हथियार प्रणाली ने इस ऑपरेशन में अपनी ताकत साबित की.'
पाकिस्तान को खुली चेतावनी
मोदी ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी, 'अगर पाकिस्तान लको बचना है, तो आतंक के ढांचे को खत्म करना होगा. 'उन्होंने कहा कि भारत अब आतंक को पालने वालों और उसे अंजाम देने वालों में कोई अंतर नहीं करता. न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग या युद्ध की धमकियां भारत को नहीं डरातीं। पीएम ने स्पष्ट किया, "अगर हमला होगा, तो जवाब दुगना, निर्णायक और बिना चेतावनी के होगा.'