अब आतंकवाद और Pok पर ही होगी पाकिस्तान से बात: PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Published on: 12 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया. अपने कड़े भाषण में, उन्होंने आतंकवाद, पाकिस्तान और वैश्विक समुदाय के प्रति भारत की नई नीति स्पष्ट की. पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें...
आतंकवाद और पीओके पर ही होगी बात
मोदी ने कहा, “पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत केवल आतंकवाद या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की वापसी पर होगी. आतंक और बातचीत साथ नहीं हो सकते, आतंक और व्यापार साथ नहीं हो सकते, खून और पानी साथ नहीं बह सकते.”
परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं
“कोई परमाणु ब्लैकमेल अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,” मोदी ने कहा, जो पाकिस्तान की परमाणु धमकियों के दबाव में शांति वार्ता की वकालत करने वालों के लिए स्पष्ट संदेश था.
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद पर नई नीति
“ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद पर नई नीति है,” उन्होंने कहा, यह रेखांकित करते हुए कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ नई लकीर खींची है.
भविष्य में कड़ा जवाब मिलेगा
मोदी ने जोर दिया, “हम अब नए सामान्य में हैं,” और भविष्य के किसी भी आतंकी हमले का जवाब भारत अपनी मर्जी के समय और स्थान पर देगा.
सिंन्धु जल समझौता
पीएम मोदी ने कहा कि सिंधु जल समझौता स्थगित रहेगा. खून और पानी साथ नहीं बह सकते
ऑपरेशन सिंदूर जारी
मोदी ने घोषणा की, “ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, सेना हाई अलर्ट पर है और पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखेगी.”
मेक इन इंडिया की ताकत
“ऑपरेशन सिंदूर ने मेक इन इंडिया की क्षमताओं को दुनिया के सामने साबित किया,” मोदी ने भारतीय रक्षा उपकरणों की ताकत पर प्रकाश डाला.
वैश्विक आतंक का केंद्र
मोदी ने कहा, “बहावलपुर और मुरिदके वैश्विक आतंकवाद के विश्वविद्यालय थे, जिनसे 9/11 और लंदन ट्यूब बम विस्फोट जैसे हमले जुड़े थे. भारत ने पाकिस्तान में आतंक के मुख्यालय को उखाड़ फेंका.”
आतंकियों को कड़ा संदेश
पीएम ने कहा, “हमने भारतीय सेना को आतंकियों को खत्म करने की पूरी छूट दी है. आज हर आतंकी, हर आतंकी संगठन जानता है ‘कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.’” उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के “ड्रोन, मिसाइलें भारत की ताकत के सामने चूर-चूर हो गए.”
शांति का रास्ता शक्ति से
पीएम ने आखिर में कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर केवल एक नाम नहीं, यह देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है खत्म नहीं.'