'जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिये जाते हैं', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

Published on: 12 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्षविराम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में सबसे पहले भारतीय सेना के शौर्य को सलामी दी. पीएम ने कहा कि ऑपरेश सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए भारत के जवानों ने असीम शौर्य का प्रदर्शन किया. मैं उनकी वीरता और उनके साहस को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं.
पहलगाम हमला आतंकियों का बेहद क्रूर चेहरा था
उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में जो किया वह आतंकियों का बेहद क्रूर चेहरा था. इसके बाद हमारा देश आतंकवाद के खिलाफ उठ खड़ा हुआ. हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को पूरी छूट दी. आज पूरी दुनिया जान चुकी है कि हमारे देश की बहनों और माताओं के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.
Address to the nation. https://t.co/iKjEJvlciR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2025
ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिविम्ब हैं. यह न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा.
जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिये जाते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सेना ने आतंक के ठिकानों, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर एकदम सटीक प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आतंक के आकाओं ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. जब देश एकजुट होता है, जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिये जाते हैं.