Manipur HSLC Result 2025: ख़त्म हुआ स्टूडेंट्स का इंतजार, मणिपुर बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे. ऐसे करें चेक

Published on: 12 May 2025 | Author: Garima Singh
Manipur Class 10 Result 2025 declared: मणिपुर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSEM) ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने 12 मई 2025 को दोपहर 3 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर मणिपुर HSLC रिजल्ट 2025 जारी किया.
लगभग 37,000 छात्र, जो इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे थे.परिणामों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई, जिसके तुरंत बाद वेबसाइट पर डायरेक्ट रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया.
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर 'मणिपुर एचएसएलसी रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
अपने एडमिट कार्ड में उल्लिखित रोल नंबर दर्ज करें.
'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
आपका कक्षा 10 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
भविष्य के उपयोग के लिए परिणाम डाउनलोड करें या प्रिंटआउट लें.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम चेक करते समय अपना मणिपुर HSLC एडमिट कार्ड 2025 संभाल कर रखें। यदि वेबसाइट पर ट्रैफिक के कारण देरी हो, तो कुछ मिनट प्रतीक्षा करके दोबारा कोशिश करें.
मार्कशीट में क्या होगा?
छात्र का नाम, रोल नंबर और जन्म तिथि.
विषयवार अंक और कुल प्राप्त अंक.
अंतिम परिणाम स्थिति (पास/फेल).
यह मार्कशीट छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसलिए इसे सुरक्षित रखना आवश्यक है.