Haryana 12th results 2025: इस दिन आएंगे हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे? बोर्ड ने किया कंफर्म, ऐसे कर पाएंगे चेक

Published on: 12 May 2025 | Author: Garima Singh
Haryana 12th results 2025: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) कक्षा 12वीं के अंतिम परिणाम 2025 की घोषणा कल 13 मई 2025 को करने की तैयारी में है. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपने रोल नंबर का उपयोग करके परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे.
कक्षा 10वीं के परिणामों की तारीख की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है. HBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक आयोजित की थीं.
परिणाम चेक करने की प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- होमपेज पर 'परिणाम' टैब पर क्लिक करें.
- 'कक्षा 12 रिजल्ट 2025' लिंक चुनें.लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
- परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा; इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम चेक करते समय अपना एडमिट कार्ड साथ रखें और वेबसाइट पर अत्यधिक ट्रैफिक होने पर धैर्य रखें.
कब हुई थी हरियाणा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा?
HBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक आयोजित की थीं. इन परीक्षाओं में हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया, जो अब अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड ने परिणामों की पारदर्शिता और समयबद्ध घोषणा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं.
पिछले साल कब जारी हुए थे परिणाम
पिछले वर्ष, HBSE ने कक्षा 10वीं के परिणाम 12 मई 2024 को घोषित किए थे। कुल 2,86,714 छात्रों में से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 95.22% रहा. वहीं, कक्षा 12वीं के परिणाम 30 अप्रैल 2024 को घोषित हुए, जिसमें उत्तीर्ण प्रतिशत 85.31% था. लड़कों ने 88.14% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कियों (82.52%) से बेहतर प्रदर्शन किया.