India Pakistan Ceasefire: 'युद्ध कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं, हकीकत है', सीजफायर की आलोचना पर भड़के जनरल नरवणे, दी शांति की नसीहत

Published on: 12 May 2025 | Author: Ritu Sharma
India Pakistan Ceasefire: पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भारत-पाकिस्तान के बीच शत्रुता खत्म करने की पहल का समर्थन करते हुए दो टूक कहा कि युद्ध कोई रोमांटिक या फिल्मी चीज नहीं है, बल्कि इससे आम नागरिकों की जिंदगी तबाह हो जाती है. उन्होंने कहा कि अगर आदेश मिलेगा तो सेना हर वक्त तैयार है, लेकिन प्राथमिकता हमेशा कूटनीति और बातचीत को दी जानी चाहिए.
बता दें कि पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल नरवणे ने कहा, ''जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके लिए ये आघात पीढ़ियों तक रहता है. PTSD नाम की बीमारी होती है, जिसमें लोग 20 साल बाद भी डरकर उठते हैं और उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत पड़ती है.'' उन्होंने जोर देते हुए आगे कहा, ''युद्ध कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं है. ये बहुत गंभीर मामला है. यह आखिरी रास्ता होना चाहिए, यही कारण है कि हमारे प्रधानमंत्री ने भी कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है.''
STORY | War is not romantic, Bollywood movie, says ex-Army chief Naravane
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025
READ: https://t.co/1iXHjoaYTQ
VIDEO: Speaking at an event in Pune, Former Indian Army Chief General Manoj Naravane (@ManojNaravane) said, "War or violence should be the last thing we should resort to,… pic.twitter.com/9UgyMyIyQp
सीमा पर रहने वालों की तकलीफ को बताया असली मुद्दा
वहीं, जनरल नरवणे ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की पीड़ा पर ध्यान दिलाया और कहा कि ''बच्चों समेत आम लोग रात के समय बमबारी के डर से शरण स्थलों में भागते हैं.'' उन्होंने कहा कि ऐसे लोग मानसिक और भावनात्मक तौर पर लंबे समय तक इससे प्रभावित होते हैं.
'अगर आदेश मिला, तो युद्ध के लिए तैयार हैं, लेकिन...'
बताते चले कि पूर्व सेना प्रमुख ने साफ किया कि अगर सरकार का आदेश हुआ तो वह युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा, ''यह मेरी पहली पसंद नहीं होगी. बातचीत और समझदारी से मसले सुलझाना ज्यादा बेहतर है.'' साथ ही जनरल नरवणे ने आगे कहा, ''राष्ट्रीय सुरक्षा में हम सभी भागीदार हैं. सिर्फ देशों के बीच नहीं, हमें अपने परिवार, समाज, राज्यों और समुदायों के बीच भी मतभेद बातचीत से सुलझाने चाहिए. हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.''
भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम पर सहमति
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच दोनों देशों ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम को बहाल किया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों देशों के DGMO ने जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है. यह समझौता शनिवार शाम 5 बजे से लागू हो गया.