फेसबुक पर लिखा 'पाकिस्तान जिंदाबाद', पुलिस ने किया ऐसा हश्र, बोलने लगा 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', वीडियो वायरल

Published on: 12 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर भारत वासियों में गुस्सा उबाल पर है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले साजिद नाम के शख्स ने फेसबुक पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिख दिया. साजिद की यह हरकत उसके लिए आफत बन गई.
शिकायत मिलने पर पुलिस ने साजिद को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. थाने ले जाकर पुलिस ने साजिद का ऐसा हश्र किया कि वह थाने में ही पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने लगा. साजिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो थाने के अंदर का बताया जा रहा है जिसमें दो पुलिसवालों ने साजिद को पकड़ रखा है और वह रोते हुए चिल्ला-चिल्लाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है.
साजिद ने FB पर लिखा – "पाकिस्तान जिंदाबाद"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 12, 2025
अब थाने में कह रहा है– "पाकिस्तान मुर्दाबाद"
📍बरेली, यूपी pic.twitter.com/uMhXfPeoOJ
लोगों को नागवार गुजरी साजिद की हरकत
साजिद की इस हरकत पर लोगों का जमकर गुस्सा फूट रहा है. इस वीडियो पर लोग जमकर साजिद के खिलाफ कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'वहां बॉर्डर पे मुस्लिम फौजी शहीद हो रहे। पूंछ में मुस्लिम लोग मारे गए। और ये चुटिया मुस्लिमों को ही बदनाम कर रहा। कम से कम 6 महीना अंदर रखें इसको😡'
वहीं प्रतीक पटेल नाम के अन्य शख्स ने लिखा- अच्छा से सुताई हुआ है तभी तो जैकलिन जैसा चल रहा है.