20वीं iPhone एनिवर्सरी पर Apple यूजर्स को देगी तोहफा, लॉन्च हो सकते हैं ये धमाकेदार प्रोडक्ट्स

Published on: 12 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Apple’s 20th iPhone Anniversary Roadmap: अमेरिका की टेक कंपनी एप्पल जल्द ही कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि कंपनी आईफोन की की 20वीं सालगिरह के मौके पर कई नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकता है. खबरों के अनुसार, एप्पल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन इसी मौके पर लॉन्च कर सकती है. बताया जाता है कि यह प्रोडक्ट कई सालों से बन रहा है और अब कंपनी इसे 2027 तक लॉन्च कर सकती है.
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह फोल्डेबल आईफोन कई जबरदस्त फीचर्स से लैस होगा. इसका डिस्प्ले फोल्ड होने के बावजूद भी उसमें कोई लाइन नजर नहीं आएगी और यह काफी स्मूद दिखाई देगा.
2027 में क्या-क्या हो सकता है लॉन्च:
Apple एक नया कर्व्ड आईफोन भी 2027 में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि 10वीं सालगिरह पर कंपनी ने आईफोन एक्स लॉन्च किया था. कर्व्ड आईफोन की बात करें तो इसमें स्क्रीन पूरी तरह से कर्व होगी और किसी भी तरह का कटआउट नहीं होगा, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें कैमरा और फेस आईडी स्क्रीन के अंदर होंगे.
सिर्फ iPhone ही नहीं, Apple अपने पहले स्मार्ट ग्लासेज भी पेश करेगा. ये मेटा के रे-बैन ग्लासेज को कड़ी टक्कर देगा. इसमें कैमरा, एआई और ऑडियो की मदद से आस-पास के माहौल को समधने की क्षमता होगी.
इसके साथ-साथ नए एयरपॉड्स और एप्पल वॉच भी लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें कैमरा फीचर भी दिया जाएगा. साथ ही रोबोटिक आईपैड के लॉन्च होने की भी खबर है. सिरी को और स्मार्ट बनाया जाएगा जिसमें जनेरेटिव एआई और एलएलएम का इस्तेमाल होगा जिससे सिरी और भी समझदार बनेगा.
कुल मिलाकर, Apple iPhone की 20वीं सालगिरह पर बहुत से इनोवेटिव और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट्स लाने जा रहा है, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.