Virat Kohli Test Retirement: तुम याद आओगे चिकू...गौतम गंभीर से लेकर एबी डिविलियर्स तक, क्रिकेट जगत ने विराट को दी शुभकामनाएं

Published on: 12 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
विराट कोहली टेस्ट रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया की बाढ़ आई हुई है. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैसले की जानकारी देते हुए लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।
विराट कोहली के रिटायरमेंट के फैसले पर कई लोग हैरानी जता रहे हैं. 20 जून 2011 को किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत और 30 शतकों के साथ 9230 रन बनाए.
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली के लिए ट्विट किया और लिखा कि हम तुम्हें याद करेंगे विराट.
A man with lion’s passion!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 12, 2025
Will miss u cheeks…. pic.twitter.com/uNGW7Y8Ak6
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
Whites off, crown intact 👑
— ICC (@ICC) May 12, 2025
Virat Kohli bids goodbye to Test cricket, leaving behind an unmatched legacy 👏
✍️: https://t.co/VjuXwUrl8P pic.twitter.com/6apbXkubQ0
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट को बधाई दी.
𝗧𝗵𝗮𝗻𝗸 𝘆𝗼𝘂, 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶! 🙌
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
An era ends in Test cricket but the legacy will continue FOREVER! 🫡🫡@imVkohli, the former Team India Captain retires from Test cricket.
His contributions to #TeamIndia will forever be cherished! 👏 👏 pic.twitter.com/MSe5KUtjep
2011 विश्व कप में विराट के साथी, सुरेश रैना ने लिखा टेस्ट क्रिकेट में आपके जुनून और नेतृत्व ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है, भाई!
Your passion & leadership in Test cricket have inspired millions, brother! Love and respect bro @imVkohli
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 12, 2025
Sad to see you step away, but your legacy will live on. 🙌 #Legend #thankyouvirat pic.twitter.com/6Ce9Z0wnPj
एबी डिविलियर्स ने लिखा, शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई विराट. आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। सच्चे लीजेंड
Congrats to my biscotti @imVkohli on an epic Test career! Your determination & skill have always inspired me. True legend! ❤️🙌🏻 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/2DnNLRzSrI
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 12, 2025