ऑपरेशन सिंदूर के दौरान INS विक्रांत की लोकेशन मांगने वाला मुजीब केरल से अरेस्ट, PMO का अधिकारी बनकर किया था कॉल

Published on: 12 May 2025 | Author: Garima Singh
OPERATION SINDOOR: कोच्चि हार्बर पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में कार्रवाई करते हुए मुजीब रहमान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मुजीब पर आरोप है कि भारतीय नौसेना के स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के बारे में संवेदनशील जानकारी मांगने के लिए नौसैनिक अड्डे पर फोन किया था. गिरफ्तार व्यक्ति कोझिकोड के इलाथुर का निवासी है. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है.
पुलिस के मुताबिक, यह कॉल शुक्रवार रात लगभग 9 बजे कोच्चि नौसेना बेस के लैंडलाइन नंबर पर की गई थी. कॉल करने वाले ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अधिकारी राघव बताते हुए पूछा, "क्या आईएनएस विक्रांत इस समय कोच्चि में डॉक किया गया है या कहीं और तैनात है?" यह सवाल 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान गोपनीय जानकारी मांगने से जुड़ा था, जिसके चलते नौसेना ने तुरंत इसकी शिकायत हार्बर पुलिस से की. जांच के बाद पुलिस ने मुजीब रहमान को हिरासत में लिया.
Kerala: Amidst Operation Sindoor, Kozhikode Native Mujeeb Rahman called Kochi Naval headquarters for the exact location of INS Vikrant.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 12, 2025
He introduced himself as Raghavan, an official of PMO. Indian Navy denied information and alerted local Police.
He was arrested and a case… pic.twitter.com/etcrMzt3nR
मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है आरोपी
कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त पुट्टा विमलादित्य ने मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया, 'आरोपी का मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इतिहास रहा है और 2021 से उसका इलाज चल रहा है. मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और अभी तक किसी संगठन के साथ उसके शामिल होने के बारे में कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है. 'पुलिस ने यह भी साफ किया कि आरोपी के कॉल के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए उसकी मानसिक स्थिति और अन्य तथ्यों की गहन जांच की जाएगी.
आगे की कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि मुजीब रहमान को जल्द ही स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच एजेंसियां हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं. यह भी जांच का विषय है कि क्या यह कॉल किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी या केवल मानसिक असंतुलन का परिणाम. .
सुरक्षा और सतर्कता पर जोर
यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित करती है. नौसेना और स्थानीय पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर अपनी सजगता का परिचय दिया है. आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और तथ्य सामने आने की उम्मीद है.