Elon Musk on Buddhism: 'क्या बौद्ध धर्म को गौतम बुद्ध की जरूरत है...' किस सवाल पर मस्क ने दिया ये विवादित बयान

Published on: 02 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
टेक्नोलॉजी के दिग्गज और टेस्ला के अरबपति मालिक एलन मस्क ने व्हाइट हाउस में एक मीडिया इंटरएक्शन के दौरान अपने विभाग (DOGE) से इस्तीफे की घोषणा की. इसके साथ ही एक दिलचस्प सवाल उठाया. जिसमें उन्होंने पूछा कि "क्या बौद्ध धर्म के लिए बुद्ध की आवश्यकता है?" मस्क का यह बयान बौद्ध धर्म और DOGE के भविष्य को लेकर उनके नजरिए को स्पष्ट करता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने अपने बयान में बौद्ध धर्म और DOGE के बीच समानताएं खींचते हुए कहा कि जैसे बौद्ध धर्म के लिए बुद्ध का होना अनिवार्य नहीं है, वैसे ही DOGE के लिए उनका होना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा, "क्या बौद्ध धर्म उसके (बुद्ध) निधन के बाद और भी मजबूत नहीं हुआ था?" मस्क का यह कहना था कि DOGE बिना उनके भी अपने काम को जारी रखेगा, जैसे बौद्ध धर्म बिना बुद्ध के चलता रहा.
मस्क DOGE क्यों छोड़ रहे हैं?
जब मस्क से पूछा गया कि DOGE विभाग का अगला प्रमुख कौन होगा, तो उन्होंने जवाब दिया, "क्या बौद्ध धर्म के लिए बुद्ध की आवश्यकता है?" मस्क ने DOGE को एक जीवनशैली के रूप में देखा और इसे बौद्ध धर्म के समान बताया. उन्होंने यह भी कहा कि उनके न रहने पर भी DOGE अपनी सरकार की खर्चों में कटौती के प्रयासों को जारी रखेगा. विभाग ने जुलाई 2026 तक $1 ट्रिलियन सरकारी खर्चों में कटौती करने का टारगेट तय किया था, और अब तक लगभग $160 बिलियन की कटौती की जा चुकी है.
जुलाई 2026 तक DOGE का क्या है टारगेट!
एलन मस्क से जब पूछा गया कि क्या DOGE अपना टारगेट जुलाई 2026 तक पूरा करेगा, तो उन्होंने कहा, "अगर राष्ट्रपति चाहते हैं कि हम उस तारीख पर टिके रहें, तो हम उस तारीख पर टिके रहेंगे." यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि मस्क DOGE के टारगेट को पूरी तरह से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, भले ही वह विभाग से अलग हो जाएं.
मस्क का टेस्ला पर ध्यान केंद्रित करना
मस्क ने DOGE से अपनी भूमिका कम करने और टेस्ला पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है. टेस्ला को इस समय गिरती हुई बिक्री और मुनाफे का सामना करना पड़ रहा है, और निवेशक उनकी प्राथमिकताओं को लेकर चिंतित हैं. इस साल की शुरुआत में टेस्ला का स्टॉक 45% गिर गया था, जिसके बाद एक आंशिक सुधार हुआ है.
टेस्ला के ताजा लाभ रिपोर्ट में पहली तिमाही के लिए 71% की गिरावट दर्ज की गई थी. इसी बीच, टेस्ला ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए खबरों का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि बोर्ड मस्क को CEO के पद से हटाने की योजना बना रहा था. टेस्ला की बोर्ड चेयरमैन, रॉबिन डेनहोल्म ने इसे "पूर्णत: गलत" बताया और मस्क पर बोर्ड के विश्वास की पुष्टि की.