IPL 2025: हैदराबाद की करारी हार, गुजरात टाइटंस ने 38 रनों से हराया

Published on: 02 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से करारी शिकस्त दी. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी ने जीत में अहम भूमिका निभाई.
गुजरात टाइटंस की शानदार जीत
2 मई 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रनों का विशाल स्कोर बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 186/6 रन ही बना सकी. गुजरात की इस जीत ने उन्हें प्लेऑफ की रेस में और मजबूत कर दिया.
Match 51. Gujarat Titans Won by 38 Run(s) https://t.co/u5fH4jPU3a #GTvSRH #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
प्रसिद्ध और सिराज की घातक गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस की जीत में उनके गेंदबाजों का योगदान सबसे खास रहा. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए, जिसने सनराइजर्स की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. दोनों गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेकर हैदराबाद की रन गति को रोका और उन्हें बड़े शॉट्स खेलने से रोका.
अभिषेक शर्मा ने अकेले लड़ी जंग
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 41 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें कई चौके और छक्के शामिल थे. लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी.
गुजरात की मजबूत बल्लेबाजी
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी इस मैच में शानदार रही. कप्तान शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 76 रन बनाए, जबकि साई सुदर्शन ने 23 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली. जोस बटलर ने भी 37 गेंदों में 64 रन जोड़कर टीम को 224 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. इन तीनों बल्लेबाजों ने सनराइजर्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.
सनराइजर्स की कमजोरियां
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी इस सीजन में लगातार कमजोर रही है. अभिषेक शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. गेंदबाजी में भी जयदेव उनादकट ने तीन विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए. कप्तान पैट कमिंस और जीशान अंसारी ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन वे गुजरात की बल्लेबाजी को रोक नहीं सके.
प्लेऑफ की दौड़ में गुजरात
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. उनके 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है.