फिर कांप उठी धरती, इंडोनेशिया के सुलावेसी में आया 6.0 तीव्रता का भूकंप

Published on: 03 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
इंडोनेशिया के सुलावेसी क्षेत्र में शनिवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी (BMKG) ने X पर इसकी जानकारी दी. एजेंसी ने स्पष्ट किया कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है.
सुलावेसी था भूकंप का केंद्र
BMKG के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई. वहीं, यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने इसकी तीव्रता 5.9 आंकी और इसकी गहराई 109 किलोमीटर (68 मील) बताई. भूकंप का केंद्र सुलावेसी क्षेत्र में था, जो इंडोनेशिया के भूकंप-प्रोन क्षेत्रों में से एक है. इस क्षेत्र में अक्सर भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की जाती हैं, क्योंकि यह प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है.
कोई हताहत नहीं
फिलहाल, भूकंप से किसी तरह के नुकसान या हताहत की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. BMKG ने कहा, "इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है." फिर भी, निवासियों को सतर्क रहने और भूकंप के बाद के झटकों के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.
इंडोनेशिया में भूकंप का इतिहास
इंडोनेशिया में भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है, क्योंकि यह भौगोलिक रूप से टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है. 2018 में सुलावेसी के पालु में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी ने हजारों लोगों की जान ली थी. इस बार, गहराई अधिक होने और सुनामी की संभावना न होने के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका कम है.