'पूरे देश में बंगाली भाषी प्रवासियों पर हो रही हिंसा', TMC सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र

Published on: 03 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद समीरुल इस्लाम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बंगाली भाषी प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और भेदभाव पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे राज्यों में इन प्रवासियों पर हो रहे कथित अत्याचारों को रेखांकित किया है.
बंगाली प्रवासियों पर हमले
सांसद ने अपने पत्र में लिखा, "मैं गहरी चिंता और तात्कालिकता के साथ आपको लिख रहा हूं, क्योंकि बंगाली भाषी प्रवासी श्रमिकों, विशेष रूप से गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र और ओडिशा राज्यों में हिंसा, भेदभाव और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं." उन्होंने इन घटनाओं को 'लक्षित क्रूरता' करार देते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. समीरुल ने कहा कि ये प्रवासी श्रमिक अपनी आजीविका के लिए इन राज्यों में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सामाजिक और शारीरिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है.
TMC MP Samirul Islam writes to Home Minister Amit Shah, says Bengali-speaking migrants facing 'targeted brutality '.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2025
"I write to you with grave concern and a deep sense of urgency regarding the growing incidents of violence, discrimination, and harassment faced by… pic.twitter.com/ZW2tuB7kMZ
प्रवासियों की स्थिति
बंगाली भाषी प्रवासी, जो मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की सीमा से सटे क्षेत्रों से आते हैं, देश के विभिन्न हिस्सों में निर्माण, सेवा और अन्य असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं. इन श्रमिकों को अक्सर भाषाई और सांस्कृतिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण उनकी सुरक्षा और सम्मान पर खतरा मंडरा रहा है. सांसद ने केंद्र सरकार से इन प्रवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है.
सरकार से हस्तक्षेप की मांग
समीरुल इस्लाम ने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि वे इन घटनाओं की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करें और प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को निर्देश दें. उन्होंने यह भी मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.