Pahalgam Attack: अब पाकिस्तानी जहाजों को नो एंट्री, भारत ने पाक मेल और शिपिंग सेवाओं पर लगाया ब्रेक; पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन

Published on: 04 May 2025 | Author: Ritu Sharma
India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है. बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब पाकिस्तान का झंडा लगे किसी भी जहाज को भारत के किसी बंदरगाह पर रुकने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही, भारत के जहाज भी अब पाकिस्तान के बंदरगाहों की ओर नहीं जाएंगे.
मेल और पार्सल सेवाएं भी पूरी तरह बंद
बता दें कि शनिवार, 3 मई से भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी मेल और पार्सल सेवाओं को भी सस्पेंड कर दिया है. संचार मंत्रालय ने बताया कि इस आदेश के तहत अब सभी इनबाउंड मेल सेवाएं बंद रहेंगी. यह फैसला उस आतंकवादी हमले के बाद लिया गया जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी.
Ships bearing Pakistan flag shall not be allowed to visit any Indian port. An Indian flag ship shall not visit any ports of Pakistan: Ministry of Ports, Shipping and Waterways pic.twitter.com/IfB95nECCe
— ANI (@ANI) May 3, 2025
प्रधानमंत्री ने दी सेना को खुली छूट
वहीं हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर सशस्त्र बलों को 'पूर्ण ऑपरेशनल स्वतंत्रता' दे दी है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया किस तरह होगी, इसका फैसला अब फौज करेगी, चाहे समय हो, तरीका हो या लक्ष्य.
The Government of India has decided to suspend exchange of all categories of inbound mail and parcels from Pakistan through air and surface routes: Ministry of Communication pic.twitter.com/23S6ci7nAB
— ANI (@ANI) May 3, 2025
भारत ने उठाए कई कूटनीतिक कदम
23 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए –
- सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया
- अटारी ICP को बंद कर दिया गया
- पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द किए गए
- SAARC वीज़ा छूट योजना (SVES) को स्थगित किया गया
- 40 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया
- उच्चायोग के स्टाफ की संख्या भी घटाई गई
व्यापार और आयात पर पड़ा बड़ा असर
बताते चले कि ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के अजय श्रीवास्तव के मुताबिक, ''भारत का पाकिस्तान से आयात पहले ही लगभग $0.5 मिलियन सालाना था, अब यह पूरी तरह बंद हो जाएगा.'' उन्होंने बताया कि भारत में किसी वस्तु की खास कमी नहीं होगी, सिर्फ पाकिस्तान का गुलाबी सेंधा नमक शायद प्रभावित हो.
तीसरे देशों के जरिए अब भी हो सकता है व्यापार
इसके अलावा, श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि पाकिस्तान को अब भी भारतीय सामान की ज़रूरत है, और वो दुबई, कोलंबो या सिंगापुर जैसे रास्तों से उन्हें हासिल करता रहेगा. जीटीआरआई का अनुमान है कि $10 अरब से ज्यादा का भारतीय सामान पाकिस्तान तीसरे देशों के जरिए खरीदता है.
भारत और पाकिस्तान के प्रमुख आयात-निर्यात वस्तुएं
- भारत पाकिस्तान से जो चीजें मंगाता था उनमें शामिल हैं, तांबा, फल, मेवे, कपास, नमक, सल्फर और खनिज ईंधन.
- वहीं भारत जो पाकिस्तान को निर्यात करता है उसमें कपास, जैविक रसायन, मसाले, डेयरी उत्पाद, फार्मा और खाद्य सामग्रियां प्रमुख हैं.