Trump 2026 Budget: अमेरिका के लोगों के लिए ही नासूर बने ट्रंप, ट्रैरिफ के बाद अब बजट को लेकर दिया ये प्रस्ताव

Published on: 03 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपना पहला बजट प्रस्ताव पेश किया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, विदेशी सहायता और सार्वजनिक कल्याण कार्यक्रमों में भारी कटौती की गई है, जबकि रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है.
रक्षा और सीमा सुरक्षा में भारी निवेश
प्रस्ताव के अनुसार, आंतरिक सुरक्षा बजट में 2025 के स्तर से 65% की वृद्धि की जाएगी. रक्षा खर्च को 13% बढ़ाकर 1 ट्रिलियन डॉलर करने का प्रस्ताव है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सीमा सुरक्षा को "पूरी तरह सुरक्षित" करने के लिए "ऐतिहासिक" 175 अरब डॉलर का आवंटन किया जाएगा. व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) के निदेशक रस वॉट ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया, "इस महत्वपूर्ण समय में हमें एक ऐतिहासिक बजट की जरूरत है - जो हमारी गिरावट के लिए फंडिंग को समाप्त करे, अमेरिकियों को प्राथमिकता दे और हमारी सेना व आंतरिक सुरक्षा को अभूतपूर्व समर्थन प्रदान करे."
शिक्षा और स्वास्थ्य में कटौती
बजट में गैर-रक्षा क्षेत्र से 163 अरब डॉलर की कटौती की गई है, जिसमें विवेकाधीन खर्च (जो प्रतिवर्ष स्वीकृत होता है) में 23% की कमी शामिल है. शिक्षा विभाग के बजट में 15.3% की कटौती की गई है. अन्य प्रभावित क्षेत्रों में नेशनल पार्क सर्विस, जलवायु विज्ञान अनुसंधान, विदेशी आर्थिक सहायता, आपदा सहायता, यूएन शांति सैनिक, नासा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन और किराया सहायता शामिल हैं. आंतरिक राजस्व सेवा (IRS) के बजट में भी लगभग 2.5 अरब डॉलर की कटौती प्रस्तावित है.
यह प्रस्ताव ट्रंप की दूसरी पारी में उनकी नीतियों को दर्शाता है, लेकिन इसे कांग्रेस के लिए केवल एक सुझाव माना जा रहा है, जिसे लागू करना अनिवार्य नहीं है. डेमोक्रेट्स ने रक्षा खर्च में वृद्धि का विरोध किया है. ट्रंप 2017 के टैक्स कट को फिर से लागू करने की योजना भी बना रहे हैं, जिससे देश के 36 ट्रिलियन डॉलर के कर्ज में 5 ट्रिलियन डॉलर की वृद्धि हो सकती है.