पहलगाम हमले के बाद पहली बार हुई PM मोदी और सीएम उमर अब्दुल्ला की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Published on: 03 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
PM Modi and CM Omar Abdullah met for first time after Pahalgam attack: न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीए अब्दुल्ला की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात थी. इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बारे में विस्तार से चर्चा हुई.
यह मुलाकात प्रधानमंत्री के आवास पर हुई. दोनों के बीच लगभग 30 मिनट की बैठक हुई. 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी पर हुए हमले के बाद हुई सीएम और पीएम के इस मुलाकात को बहुत अहम माना जा रहा है. पहलगाम हमले में 22 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी.
VIDEO | Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah (@OmarAbdullah) met PM Modi (@narendramodi) at 7 Lok Kalyan Marg in Delhi earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/seB0yY1XkY
VIDEO | Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah (@OmarAbdullah) met PM Modi (@narendramodi) at 7 Lok Kalyan Marg in Delhi earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/seB0yY1XkY
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं. भारत की ओर से सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया गया. अटारी वाघा बॉर्डर चेक प्वाइंट को बंद कर दिया गया. इसके साथ उच्चायोग में स्टॉफ को कम किया गया.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कई बड़े कदम
भारत सरकार ने पाकिस्तानियों के वीजा को रद्द कर दिया था. उन्हें 30 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा गया था. पाकिस्तान ने पहले भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध लगाया था. इसके जवाब में भारत ने भी पाकिस्तानी उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध लगा दिया. इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तान से सभी तरह के आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
भारत के एक्शन से गुस्साए पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. वह बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी कर रहा है. भारत ने सीजफायर का उल्लंघन करने पर पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने सेना को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने के लिए फ्री हैंड दिया हुआ है. सेना अपने हिसाब से पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेगी.