Wood Ranch Plane Crash: कैलिफोर्निया के सिमी वैली में प्लेन क्रैश, हाई मीडो स्ट्रीट पर गिरा विमान; चीख-पुकार से दहला इलाका

Published on: 04 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Wood Ranch Plane Crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बड़ा हादसा, एक छोटा विमान रिहायशी इलाके में जा गिरा, जिससे अफरा-तफरी मच गई, राहत और बचाव कार्य जारी है. इस दुखद हादसे में विमान में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में दो घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सिमी वैली के वुड रैंच इलाके में यह हादसा हुआ, जो लॉस एंजेलिस से करीब 50 मील दूर है. एक घर की छत से धुएं का गुबार उठता देखा गया, जिससे माहौल और भी भयावह हो गया.
दोनों घरों में थे लोग
वेंटुरा काउंटी फायर डिपार्टमेंट ने जानकारी दी कि हादसे के वक्त दोनों घरों में लोग मौजूद थे. लेकिन गनीमत रही कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी को कोई चोट नहीं आई. हालांकि दोनों घरों को आग और टक्कर से काफी नुकसान पहुंचा.
#meadowincident; VCFD is on scene of a small, single engine fixed-wing aircraft that crashed into two structures in the 200 block of High Meadow Street in the Wood Ranch area of Simi valley. The structures are both two-story, single-family homes that were impacted by fire and… pic.twitter.com/W4L18G1dbj
— VCFD PIO (@VCFD_PIO) May 3, 2025
40 दमकलकर्मी जुटे राहत कार्य में
करीब 40 दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए. जब आग पर काबू पा लिया गया, तो उन्होंने ओवरहॉल और सैल्वेज ऑपरेशन शुरू किया. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना था कि अंदर कोई चिंगारी न रह जाए और जो संपत्ति बचाई जा सकती है, उसे सुरक्षित निकाला जा सके.
पायलट के बारे में नहीं दी गई जानकारी
फिलहाल अधिकारियों ने विमान के पायलट की पहचान उजागर नहीं की है. यह भी नहीं बताया गया कि हादसे की वजह क्या रही. बताया जा रहा है कि यह एक सिंगल-इंजन वाला फिक्स्ड-विंग विमान था. इस हादसे की जांच अब अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) करेगी. वे पता लगाएंगे कि विमान गिरने के पीछे तकनीकी गड़बड़ी थी या कोई और वजह.