पाकिस्तान ने लगातार 9वें दिन LOC पर की गोलीबारी, सेना ने दिया करारा जवाब

Published on: 03 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार नौवीं रात भी नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों में बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने संतुलित और उचित तरीके से जवाब दिया. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर इन बार-बार उल्लंघनों को लेकर भारत द्वारा पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी जारी किए जाने के तीन दिन बाद यह बात सामने आई है.
24 अप्रैल की रात से जब भारत ने आतंकवादी हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था, पाकिस्तानी सैनिक कश्मीर घाटी से शुरू करते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं.
24 अप्रैल को पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र अवरुद्ध कर दिया, वाघा सीमा को बंद कर दिया, भारत के साथ सभी व्यापार को निलंबित कर दिया, तथा कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी को मोड़ने का कोई भी प्रयास "युद्ध की कार्रवाई" माना जाएगा.
भारत पाकिस्तान के साथ कुल 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है
भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2021 में जम्मू और कश्मीर में सीमा पर नए सिरे से युद्ध विराम पर सहमति व्यक्त की थी. फरवरी 2021 के बाद से स्थिति में काफी बदलाव आया है, जब भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने वास्तविक सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए 2003 के युद्धविराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी. भारत पाकिस्तान के साथ कुल 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जो तीन भागों में विभाजित है: अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी), जो गुजरात से लेकर जम्मू के अखनूर में चिनाब नदी के उत्तरी तट तक लगभग 2,400 किलोमीटर लंबी है; नियंत्रण रेखा (एलओसी), जो जम्मू के कुछ हिस्सों से लेह के कुछ हिस्सों तक फैली हुई है, 740 किलोमीटर लंबी है; और वास्तविक स्थल स्थिति रेखा (एजीपीएल), जो 110 किलोमीटर लंबी है, जो सियाचिन क्षेत्र को एनजे 9842 से उत्तर में इंदिरा कॉल तक विभाजित करती है.