ड्रग्स लेकर बुरे फंसे कगिसो रबाडा, क्रिकेट खेलने पर लगा बैन! बीच IPL वापस लौटे थे अपने देश

Published on: 03 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Kagiso Rabada Suspension: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा मुश्किल में फंस गए हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि एक ड्रग टेस्ट में फेल होने की वजह से उन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा है. इस कारण वह 2025 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बीच में ही गुजरात टाइटंस को छोड़कर अपने देश लौट गए थे.
29 साल के रबाडा ने एक बयान जारी कर बताया कि वह निजी कारणों से IPL 2025 के बीच में दक्षिण अफ्रीका लौट गए थे. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 3 अप्रैल को रबाडा के टीम से हटने की घोषणा की थी और उम्मीद जताई थी कि वह 10 दिन में वापस लौट सकते हैं. लेकिन अब रबाडा ने साफ किया कि उनकी वापसी का कारण एक मनोरंजक (रेक्रिएशनल) ड्रग के उपयोग के लिए टेस्ट में फेल होना था.
कगिसो रबाडा ने मांगी माफी
रबाडा ने अपने बयान में कहा, "मैं उन सभी लोगों से बहुत शर्मिंदा हूं, जिन्हें मैंने निराश किया. क्रिकेट खेलने का मौका मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है, और मैं इसे कभी हल्के में नहीं लूंगा." उन्होंने यह भी कहा कि वह इस अस्थायी प्रतिबंध का पालन कर रहे हैं और जल्द से जल्द क्रिकेट में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.
रबाडा ने अपने समर्थन के लिए कई लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, "इस मुश्किल वक्त में मैं अकेला नहीं था. मैं अपने एजेंट, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA), गुजरात टाइटंस, साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA), मेरे कानूनी सलाहकारों, दोस्तों और परिवार का शुक्रगुजार हूं."
रबाडा ने बताई भविष्य की योजनाएं
रबाडा ने जोर देकर कहा कि यह घटना उनकी पहचान को परिभाषित नहीं करेगी. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा की तरह मेहनत करता रहूंगा और अपने खेल के प्रति जुनून और समर्पण के साथ मैदान पर उतरूंगा." हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि उनका बैन कब तक रहेगा और वह कब क्रिकेट में वापसी करेंगे.
गुजरात टाइटंस इस समय IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और टॉप-2 में जगह बनाने की दावेदार है. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की टीम को उम्मीद है कि रबाडा 11-15 जून को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले वापसी कर लेंगे.