ऑस्ट्र्रेलिया के PM Anthony Albanese ने जीता आम चुनाव, लगातार दूसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री, 21 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Published on: 03 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Anthony Albanese: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने लगातार दूसरी बार आम चुनाव में जीत दर्ज की है. 21 साल बाद में लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई नेता होंगे. ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता पीटर डटन ने शनिवार को कहा, "हमने प्रचार के दौरान अच्छा काम नहीं किया. मैं इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. इससे पहले, मैंने प्रधानमंत्री को आज रात उनकी सफलता पर बधाई देने के लिए फोन किया. यह लेबर पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है."
रॉयटर्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान प्रधानमंत्री ने कहा, "दबाव में लोगों की मदद करने के लिए और भी बहुत कुछ किया जाना है." उन्होंने डटन को उनके उदार शब्दों के लिए धन्यवाद भी दिया.
Australian PM Anthony Albanese after defeating Trump imitator Peter Dutton:
— Adam Schwarz (@AdamJSchwarz) May 3, 2025
"We do not need to beg or borrow or copy from anywhere else. We do not seek our inspiration overseas. We find it right here in our values and in our people." pic.twitter.com/h0TydisfgM
ऑस्ट्रेलिया के चुनाव आयोग के अनुसार अब तक हुई वोटों की गिनती के अनुसार लेबर पार्टी ने 87 सीटें जीती है. जबकि, विपक्षी लिबरल नेशनल गठबंधन को 33 सिटों पर जीत मिली है. इस चुनाव में जीत के लिए कुल 76 सीटों की आवश्यकता थी. लेकिन लेबर पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए पहले ही 87 सीटें जीत ली है.
ऑस्ट्रेलिया के इस चुनाव में एंथनी अल्बनीज और पीटर डटन के बीच मुकाबला था. 22 से 30 अप्रैल के बीच ऑस्ट्रेलिया में चुनाव हुए थे. वोटिंग में पीएम एंथनी अल्बनीच की पार्टी ने बाजी मारी और 21 साल में वह दोबारा पीएम बनने वाले पहले नेता बन गए हैं.
बढ़ती महंगाई, हाई इंटरेस्ट रेट, आवास की कमी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ युद्ध द्वारा उत्पन्न वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता आदि ऑस्ट्रेलिया चुनाव के प्रमुख मुद्दे थे.