'पहलगाम में जब पैंट उतारी गई थी...', बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर सोनू निगम ने अब कह दी ऐसी बात, वीडियो हुई वायरल

Published on: 03 May 2025 | Author: Antima Pal
Sonu Nigam Video Viral: सोनू निगम ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर सफाई दी. वीडियो में उन्होंने कहा सिर्फ चार-पांच गुंडे टाइप थे जो वहां चिल्ला रहे थे. उन पांचों को ये बताना और याद दिलाना जरूरी था के पहलगाम में जब पैंट उतारी गई थी, तो भाषा नहीं पूछी गई थी. बता दें कि सोनू निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर सोनू निगम ने अब कह दी ऐसी बात
कुछ दिन पहले सोनू निगम सुर्खियों में आए थे, जब उनके बेंगलुरु कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कॉन्सर्ट में उन्हें एक प्रशंसक को डांटते हुए देखा गया था, जो उनसे बार-बार कन्नड़ गाना गाने की मांग कर रहा था. गायक सोनू निगम के खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर भड़काऊ बयान देने और कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.
शुक्रवार को निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरे मामले पर सफाई दी है. वीडियो में सोनू ने कहा सिर्फ चार-पांच गुंडे टाइप द जो वाहा पे चिल्ला रहे थे. वास्तव में वहां के हजारों लोग उनको मना भी कर रहे थे. वहां लड़कियां थीं जो उन्हें चिल्लाने और दृश्य को परेशान न करने के लिए कह रही थीं. उन पांचों को ये बताना और याद दिलाना जरूरी था के पहलगाम में जब पैंट उतर गई थी, तो भाषा नहीं पूछी गई थी.'
कन्नड़ फिल्म जगत की हस्तियों को आया गुस्सा
बता दें कि सोनू निगम के बयान के बाद से ही कन्नड़ फिल्म जगत की हस्तियों और ऑनलाइन कन्नड़ फैंस के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है और कई लोगों ने निगम से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.जबकि कुछ लोगों ने गायक पर बैन लगाने की मांग की है. उनके फैंस के एक वर्ग ने उनका बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने अतीत में कन्नड़ भाषा के लिए सम्मान दिखाया है और उन्हें सफाई देने या माफी मांगने का मौका मिलना चाहिए.