5 जुलाई को मचेगी तबाही, मंडरा रहा है विनाश का साया; 'जापानी बाबा वेंगा' ने की भयानक भविष्यवाणी

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Princy Sharma
5th July Prediction: हाल ही में जापान के साउथ-वेस्ट हिस्से में 5.5 तीव्रता से भूकंप आया है. यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब सोशल मीडिया पर 5 जुलाई 2025 को एक बड़ी तबाही की भविष्यवाणी वायरल हो रही है. इस भविष्यवाणी को 2021 में मशहूर जापानी मंगा आर्टिस्ट रयो तात्सुकी ने अपने कॉमिक्स The Future I Saw में किया था और अब लोग डर के साये में जी रहे हैं.
यह भूकंप कागोशिमा प्रान्त के टोकारा द्वीपों के पास आया, जो टोक्यो से करीब 1,200 किलोमीटर दूर है. अकुसेकी द्वीप पर सबसे ज्यादा असर देखा गया, जहां जापान की 7-पॉइंट सिस्मिक स्केल पर '6-लोअर' लेवल की तीव्रता दर्ज की गई. इसका मतलब है कि यहां पुरानी इमारतों में दरारें आ सकती हैं, सामान गिर सकता है और हल्का-फुल्का नुकसान हो सकता है. अच्छी खबर ये है कि सुनामी को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया है.
5 जुलाई की भविष्यवाणी
इस भूकंप ने लोगों को इसलिए भी डरा दिया है क्योंकि मंगा कलाकार रयो तात्सुकी ने अपनी किताब में भविष्यवाणी की थी 5 जुलाई को जापान में आपदा (disaster) हो सकती है. उन्होंने यह भविष्यवाणी एक सपने के आधार पर की थी. भले ही मंगा में आपदा का जिक्र साफ तौर पर नहीं किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर #July5Disaster जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. तात्सुकी को पहले भी कई घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी करने का श्रेय दिया जाता है, जैसे प्रिंसेस डायना और फ्रेडी मर्करी की मौत, 2011 का कोबे भूकंप और कोविड-19 महामारी.
टूरिज्म पर असर
इस अफवाह और भविष्यवाणी के चलते जापान में टूरिज्म पर भी असर पड़ा है. कई विदेशी टूरिस्ट ने अपनी जुलाई की बुकिंग रद्द कर दी है. हांगकांग की ग्रेटर बे एयरलाइंस ने यात्रियों की कम मांग के चलते जापान की फ्लाइट्स घटा दी हैं. इससे चिंतित होकर मियागी प्रांत के गवर्नर योशिहिरो मुराई ने लोगों से अपील की है, 'कोई खतरा नहीं है, अफवाहों पर ध्यान न दें और जापान आने से न डरें.'