भारत-पाकिस्तान तनाव से घबराई दुनिया, अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर और शहबाज शरीफ से की बात, कहा- तुरंत कम करें तनाव

Published on: 08 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Operation Sindoor: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की है. तत्काल तनाव कम करने का आह्वान किया. भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय युद्ध की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान बार-बार अपनी हदें पार कर रहा है. वह LoC पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसके साथ ही भारत के सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारतीय सेना उसके हर एक हमले को नाकाम कर दे रही है. भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को तुरंत कम करने की अपील की है. उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से इस विषय पर फोन पर बातचीत की. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि मंत्री रुबियो ने एस.
तनाव कम करने पर जोर
जयशंकर से बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच सीधे संवाद को प्रोत्साहित किया और तनाव को तुरंत कम करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर संचार व्यवस्था की कोशिशों का समर्थन करता है.
इसके साथ ही, रुबियो ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर गहरा शोक जताया और भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई.
पाकिस्तान पार कर रहा है हदें
गौरतलब है कि इन दिनों पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों में कई भारतीय शहरों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.