भारत के खिलाफ अफगानिस्तान को भड़का रहा पाकिस्तान, झूठा मिसाइल हमले का फैला रहा प्रोपेगेंडा

Published on: 10 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत लगातार पाकिस्तान पर हमले कर रहा है. कई शहरों में भारी तबाही मची है. मिसाइल पाकिस्तान सेना की कमर तोड़ रही हैं. इस बीच आतंकी देश भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्ता बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. दावा किया गया था कि बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच भारतीय मिसाइलों ने अफ़गान क्षेत्र पर हमला किया था. अब दोनों देश ने इसे खारिज किया है. दोनों देशों ने आरोपों को निराधार और पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा बताया.
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख़वारज़मी ने इस बात से साफ इनकार किया कि अफगानिस्तान की धरती पर भारत की ओर से कोई मिसाइल हमला हुआ है. ख़वारज़मी ने कहा, ये दावे पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं. उन्होंने इस्लामाबाद के दावों को काबुल और नई दिल्ली के बीच कूटनीतिक मतभेद पैदा करने की मनगढ़ंत कोशिशें करार दिया.
पाकिस्तान ने पहले आरोप लगाया था कि भारत ने अपनी हालिया सैन्य कार्रवाइयों का विस्तार करते हुए अफगान क्षेत्र को भी इसमें शामिल कर लिया है, इस आरोप की भारतीय अधिकारियों ने तीखी आलोचना की थी. भारत के उप विदेश मंत्री ने भी इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि अफ़गान लोग अपने दुश्मनों से पूरी तरह वाकिफ़ हैं और वे समझ सकते हैं कि हाल के वर्षों में किन देशों ने लगातार अफ़गानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा, अफ़गान लोगों को यह याद दिलाने की ज़रूरत नहीं है कि किसने बार-बार उनकी नागरिक आबादी और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया हास्यास्पद
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में बोलते हुए इन भावनाओं को दोहराया. उन्होंने पाकिस्तान के बयानों को "हास्यास्पद" और "पूरी तरह से तुच्छ" बताया, साथ ही कहा कि आरोप गलत सूचना के एक सुनियोजित अभियान को दर्शाते हैं. मिसरी ने कहा, ये कोई छिटपुट टिप्पणी नहीं हैं ये पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों द्वारा प्रचारित किए जा रहे दुष्प्रचार के एक जानबूझकर किए गए पैटर्न का हिस्सा हैं.
पाकिस्तानी मीडिया में फेक न्यूज
उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया में चल रही उन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि भारत को सिरसा, सूरतगढ़ और आजमगढ़ में वायुसेना के ठिकानों के नष्ट होने सहित बड़ी सैन्य क्षति हुई है. मिसरी ने स्पष्ट किया, "ये दावे पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं. हमारे सभी सैन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह से चालू हैं और कोई महत्वपूर्ण क्षति दर्ज नहीं की गई है."