पाकिस्तान ने नापाक हरकत को दिया 'ऑपरेशन बुनियान उल मर्सूस' नाम, क्या है इसका मतलब; कुरान से जुड़ा है कनेक्शन

Published on: 10 May 2025 | Author: Princy Sharma
Pakistan's Operation Bunyan Ul Marsoos: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव ने अब खतरनाक मोड़ ले लिया है. शनिवार तड़के पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिसमें 'फतेह-1' जैसी घातक बैलिस्टिक मिसाइल का भी इस्तेमाल किया गया. इस हमले को पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन बुनियान उल मर्सूस' नाम दिया है. इसका मतलब है – 'सीसे की ठोस दीवार'. पाकिस्तानी मीडिया और रेडियो पाकिस्तान ने खुद इस ऑपरेशन की पुष्टि की है.
इस ऑपरेशन का नाम कुरान की आयत से लिया गया है – 'बुनियान मर्सूस' जिसका मतलब होता है, 'एक सीसा पिघलाकर बनी मजबूत दीवार की तरह जंग लड़ना.' इस नाम के जरिए पाकिस्तान ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वह किसी 'पवित्र मकसद' के लिए लड़ रहा है, जबकि हकीकत ये है कि उसने आतंकियों को बचाने के लिए निर्दोष नागरिकों पर हमला किया है.
भारत के 26 स्थानों को बनाया निशाना
पाकिस्तान ने भारत के 26 स्थानों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाया. इनमें कुछ सिविलियन और कुछ मिलिट्री एरिया शामिल हैं. इस तरह की हरकत पहली बार नहीं है, लेकिन इस बार पाकिस्तानी सेना ने इसे खुलेआम कबूल करते हुए इसे एक धार्मिक लड़ाई जैसा दिखाने की कोशिश की है.
जवाब में भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर'
इस हमले से ठीक एक दिन पहले भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्युपाइड कश्मीर (PoK) में आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी.
पहली बार पंजाब प्रांत में हमला
भारत ने इस बार पहली बार 1971 युद्ध के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भीतर आतंकियों के ठिकाने पर हवाई हमला किया. ये जगह भारत की सीमा से 100 किलोमीटर अंदर थी, जो इस बात का संकेत है कि भारत अब केवल सीमावर्ती इलाकों तक ही सीमित नहीं है.